कोरोना का कहर जारी
युवक की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था जहां उसके कोरोना पॉजिटिव (COVID-9) होने की पुष्टि हुई है. अब मृतक के परिजनों को भी क्वारंटाइन (Quarantine) कर लिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 24 मई को महाराष्ट्र से एक बस में युवक पश्चिम बंगाल जाने के लिए नकला था. जीआरपी चरौदा के पास अचानक बस खराब हो गई. इसमें सवार एक 36 साल के युवक की तबीयत बिगड़ी. युवक ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. कुछ देर बार वहीं मौके पर ही उसकी मौत हो गई. एहतियात के तौर पर उसका सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था जहां उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. अब मृतक के परिजनों को भी क्वारंटाइन कर लिया गया है. उनके सैंपल जांच के लिए एम्स भेज दिए गए हैं.
A person travelling in a bus from Bombay to West Bengal was discovered dead when the bus broke down. The body was handled with all due precautions and test samples were taken. The test at AIIMS Raipur has turned out to be positive.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 26, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मृतक के कोरोना पॉजिटिव आने की खुद जानकारी अपने ट्विटर हैंडल में दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुंबई से पश्चिम बंगाल जाने वाली बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई जब बस खराब हुई. शरीर को सभी उचित सावधानियों के साथ संभाला गया और परीक्षण के नमूने लिए गए. एम्स रायपुर से आई रिपोर्ट पॉजिटिव है. बताया जा रहा है कि मृतक का छत्तीसगढ़ से कोई संबंध नहीं था. वहीं दुर्ग जिले में अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. तो वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है.
ये भी पढ़ें:
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- 4 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना
रायपुर: कोरोना केस मिलने के बाद ये इलाका बना कंटेनमेंट जोन, 14 दिनों के लिए पूरी तरह सील
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुर्ग से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 27, 2020, 6:49 AM IST