धारावी में कोरोना वायरस के 1,145 केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने इस बात की आशंका जताई थी कि जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ेगा वैसे-वैसे संक्रमण की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, साथ ही यह भी कहा था कि लाखों की संख्या में श्रमिक-प्रवासी श्रमिकों की वापसी होगी तो संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा होगा
दरअसल, 7 राज्यों की सीमा से घिरे होने के बाद भी छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना की स्थिति को नियंत्रित माना जा रहा था. मगर महज 08 घण्टे के भीतर 19 नए मामलों ने कई तरह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 08 घण्टे में मिले 19 नए मामलों के साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 86 तक पहुंच गई है जबकि एक्टिव मरीज 27 है. वहीं कुल 86 में से 59 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिन 08 घण्टे के भीतर 19 नए मामले मिले हैं उसी बीच दुर्ग का एक मात्र एक्टिव मरीज जो 03 मई से रायपुर एम्स में भर्ती था उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ऐसे समझें एक्टिव मरीज की स्थिति
रविवार की रात 08 बजे की स्थिति में छत्तीसगढ़ में 27 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें बालोद जिले के सर्वाधिक 11, जांजगीर जिले के 06, बलौदाबाजार जिले के 06, कवर्धा जिले के 02, कोरिया जिले के 01 और राजिम गरियाबंद जिले के 01 मरीज शामिल हैं.
COVID 19 Update-16 more positive patients found in Balod(7), Balodabazar(6), Kawardha(2) and Rajim(1).#CoronaWarriors #CoronaWarriors #AIIMS
— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) May 17, 2020
बड़े खतरे की ओर क्या ये है इशारा
कोरोना काल में जिस दिन जूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को छत्तीसगढ़ लाने का निर्णय हुआ उसी दिन यह कयास लगाया गया कि जैसे ही अन्य राज्यों से मजदूरों की वापसी होगी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही. जांजगीर जिले में जिन 06 मरीजों की पुष्टि हुई वह सभी अन्य राज्यों से आए मजदूर ही हैं. तो वहीं रविवार की देर शाम मिले एक साथ 16 मरीजों में से अधिकांश मजदूर ही हैं. कुछ एक मामलों में उनके सीधे संपर्क में आने के कारण संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.
पूर्व में ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस बात की आशंका जताई थी कि जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ेगा वैसे-वैसे संक्रमण की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, साथ ही यह भी कहा था कि लाखों की संख्या में श्रमिक-प्रवासी श्रमिकों की वापसी होगी तो संक्रमण बढ़ने का खतरा ज्यादा होगा. रविवार को महज 8 घंटे के भीतर 19 नए मामलों का मिलना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में आने वाला समय बेहद कठिन होने वाला है क्योंकि एक लाख के करीब मजदूरों की वापसी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19 से लड़ने में फेल हुई बघेल सरकार, ‘चाउर वाले बाबा’ ने लगाया आरोप
तेलंगाना से बिहार साइकिल पर निकले 18 मजदूर, छत्तीसगढ़ पहुंचते टूटी हिम्मत, बोले- घर पहुंचा दो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 10:26 PM IST