Friday, February 7, 2025
HomestatesChhattisgarhCOVID-19: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से 12 नए मरीज, अब एक्टिव केस...

COVID-19: छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से 12 नए मरीज, अब एक्टिव केस बढ़कर हुए 298, COVID 19 update live news 12 new patients from three districts now active cases increased to 298 | raipur – News in Hindi

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फिर एक बार कोरोना मरीजों (Coronavirus) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. महज 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से 12 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुंगेली से 9, बिलासपुर से 4 और कांकेर से 1 नया केस सामने आया है. इसके बाद अब सूबे में एक्टिव मरीजों (COVID-19) की संख्या बढ़कर 298 हो गई है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 381 तक पहुंच गई है. 83 मरीजों ने कोरोना को मात भी दे दिया है.

बुधवार को पूरे दिन में महज 08 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसमें बलौदाबाजार से 01 मरीज, बिलासपुर से 01 और जगदलपुर से 01 मरीज मिले. जगदलपुर भी अब उन जिलों में शामिल ही चुका है जहां कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. वहीं बालोद जिले के 02 और बलौदाबाजार जिले के 02 मरीज ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए थे. वहीं नए मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. नए मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने एक ट्वीट किया है.

क्या कहते हैं आंकड़े

10 दिनों तक चिंता बढ़ाने के बाद बुधवार को कोरोना की रफ्तार थोड़ी स्लो ज़रूर हुई है. नए मामलों के साथ अगर जिलेवार स्थिति कुछ इस तरह है.

राजनांदगांव-  34

बालोद- 14

बेमेतरा-  15,

कवर्धा-  06

रायपुर-   02

धमतरी- 02

बलौदाबाजार- 16

गरियाबंद-  04

बिलासपुर-  46

रायगढ़-   11

कोरबा-  12

जांजगीर- 10

मुंगेली-  79

पेंड्रा गौरेला मरवाही-  03

सरगुजा-   07

कोरिया-  07

सूरजपुर-  01

बलरामपुर-  09

जशपुर-  08,

जगदलपुर-  01

कांकेर-  13

 

जांच का आंकड़ा भी बढ़ा

छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जांच की रफ्तार में भी थोड़ी तेजी नज़र आ रही है. मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में कुल 59320 संदिग्धों की हुई जांच की गई हैं जिनमें 57283 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव रही. तो वहीं 369 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 3933 संदिग्धों की जांच जारी है. बिलासपुर संभाग में सर्वाधिक 18831 संदिग्धों की जांच की गई है तो सर्वाधिक जांच के क्रम पर 7808 के साथ कोरबा जिला सबसे ऊपर है.

ये भी पढ़ें: 

COVID-19 Update: बलौदाबाजार, जगदलपुर और बिलासपुर से नए मामले, एक्टिव केस हुए 286 

रायपुर: 50 दिनों बाद दौड़ेगी ऑटो-टैक्सी, सरकार ने यात्रियों के लिए तय किए ये सख्त नियम 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k