माओवादियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए खुद को लॉकडाउन कर लिया है
कोरोना महामारी से बचने के लिए छत्तीसगढ़ के माओवादियों ने अपने सबसे सुरक्षित ठिकाने बस्तर के माड़ में खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही संगठन के कुछ लोगों द्वारा डोर टू डोर सर्वे भी कराया जा रहा है.
मास्क और सेनेटाईजर मंगाने के लिए ग्रामीणों को एक लाख रुपये दिए
खबर है कि इस इलाके में माओवादी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हे मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं. माओवादियों ने इस क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस इलाके में कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए खुद माओवादी संगठन कमान संभाले हुए है. खुफिया एजेसियों को यह खबर मिली है क माओवादी संगठन ने अपने मुखबिर और ग्रामीणों के माध्यम से मास्क और सेनेटाईजर मंगाने के लिए ग्रामीणों को एक लाख रुपये दिए हैं. लेकिन लॉक डाउन के चलते यह चीजें माओवादियों तक नहीं पहुंच पा रही है.
माओवादी इलाके की सप्लाई लाईन काट दी गई है: आईजीसुरक्षा एजेसियों को भी ये डर बार बार सता रहा था कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अगर कोरोना का संक्रमण फैल गया तो उसे रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी. बस्तर रेंज के आईजी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि माओवादियों की सप्लाई लाईन पूरी तरह से काट दी गयी है. ऐसे में माओवादियों तक मास्क और सेनेटाइजर नहीं पहुंच पा रहा है, जिसकी वजह से माओवादी संगठन काफी ज्यादा परेशान है.
ये भी पढ़ें: Lockdown के चलते भूपेश बघेल सरकार 17 के बजाए 30 रुपये किलो महुआ फूल खरीदेगी
एक्टर चंद्रमणि CG-Bihar सरकार से लगा रहे हैं गुहार, मां मुधबनी में हैं बीमार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 2:39 PM IST