ग्राम बरखेरा में बिजली का हाईटेशन तार गिरने से गेहूं की फसल जल गई
– फोटो : LALITPUR
ख़बर सुनें
ललितपुर। सदर तहसील के अंतर्गत ग्राम बरखेरा में बिजली की हाईटेंशन लाइन की तार टूटकर गेहूं की फसल पर गिर जाने से लगभग एक एकड़ में खड़ी फसल जल गई। किसान रघुनाथ सिंह यादव के खेतों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है। अचानक एक तार टूट गया और गेहूं की फसल पर गिरा, जिससे गेहूं की फसल जलने लगी। सूचना पर समाजसेवी किसान नेता धर्मेंद्र सिंह लोधी समेत अन्य लोग पहुंच गए और आग पर पानी डालकर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल जल गई। किसान रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसने बैंक से कर्ज लेकर फसल बोई थी। इस वर्ष अच्छी फसल की उम्मीद थी, लेकिन तार गिरने से फसल जल गई। पीड़ित किसान ने क्षतिपूर्ति की मांग की है। तिलक सिंह नयागावं, सत्येंद्र सिंह, दीपक सिंह, कल्लू भैया, साकूलाल यादव आदि ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया। सूचना पर लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। किसान नेता मुकेश कुमार लोधी करमरा ने मांग की है कि किसान का बैंक का कर्ज माफ किया जाए।
Source link