सनावद। तीर्थ नगर ओंकारेश्वर में मकर संक्रांति के पर्व को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी है। जहां पर श्रद्धालु नर्मदा घाट पर स्नान करने के बाद ओंकारेश्वर ममलेश्वर के दर्शन करने के साथ ही दानपुण्य कर रहे हैं। इस दिन नर्मदा स्नान के साथ तिल्ली से बने व्यंजनों को भेंट करने का विशेष फल मिलता है।
इसलिए अनेक लोगों द्वारा तिल्ली से बने लड्डू गजक एवं अन्य वस्तुओं भेंट की जा रही है। महाराष्ट्र से आए महिलाओं ने हमसे चर्चा में बताया कि मकर संक्रांति के पर तीर्थ नगरी ओकारेश्वर और उज्जैन जाने की इच्छा थी। आज हमने ओकारेश्वर आकर यहां पर नर्मदा स्नान किया और तिल्ली से बने खाद्य सामग्री वितरण कर ओंकार महाराज का आशीर्वाद लिया। तीर्थ नर्मदा गोमुख घाट कोटितीर्थ घाट चक्रतीर्थ घाट ब्रह्मपुरी घाट अभय घाट नागर घाट सहित अन्य स्थान पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान कर रहे हैं। और वहां पर दान कर इस पर्व को मना रहे हैं।