भोपाल। MP में विपरजॉय तूफान ने अपना असर दिखाया है। प्रदेश के कई शहरों में पानी भी गिरा। जबलपुर, विदिशा, दमोह, रायसेन, आगर मालवा, सिवनी, शाजापुर, नर्मदापुरम और सागर सहित एक दर्जन जिलों में पानी गिरा। यहां तेज आंधी भी चली। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई स्थानों में बूंदाबांदी हुई और कई स्थानों में बादल भी छाए रहे। पानी गिरने के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंडक घुल गई। मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर राजधानी भोपाल ग्वालियर इंदौर और जबलपुर में तापमान 40 डिग्री से कम नीचे पहुंच गया। सर्वाधिक तापमान भी घटकर 41.2 डिग्री सेल्सियस सीधी में दर्ज हुआ। दिलचस्प बात यह है कि गर्मी के बीच प्रदेश का शिवपुरी में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी भोपाल में 37.3, ग्वालियर में 34.4, इंदौर में 35.2, जबलपुर में 49.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।।भले ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी हो लेकिन नरसिंहपुर और मंडला में बुधवार को लू का प्रभाव देखा गया।
मंगलवार-बुधवार के दरमियान भोपाल जिले में 44.6, भोपाल शहर में 43.2, गुना में 37.6, ग्वालियर में 10.6, दतिया में 9, उमरिया में 6.2, शिवपुरी में 6, रायसेन में 3 और छिंदवाड़ा में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। बुधवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 बजे तक सतना में 11, दमोह में 8, रायसेन में 7, सिवनी में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। नर्मदापुरम और सागर में भी बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गुरुवार को भी प्रदेश के भोपाल चंबल ग्वालियर तथा रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बौछार पड़ सकती हैं। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल संभागों के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सतना श्योपुर कला, पन्ना, छतरपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं भोपाल, ग्वालियर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ पानी गिर सकता है। यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। देवास, शाजापुर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, टीकमगढ़, सागर, दमोह और निवाड़ी जिलों में भी अल्पकालिक बारिश हो सकती है।