Wednesday, March 12, 2025
HomeBreaking Newsदमोह तहसीलादर की शिकायत एसपी उसकी सीएसपी पत्नि को कर रहे हैं...

दमोह तहसीलादर की शिकायत एसपी उसकी सीएसपी पत्नि को कर रहे हैं ब्लैकमेल, परिवार तोड़ने की कोशिश , सरकार मुझे बचाओ..

एमपी की बड़ी खबर है जहां एक एसपी पर बड़ा आरोप लगा है और ये आरोप लगाने वाला कोई औऱ नही बल्कि एक जिम्मेदार तहसीलदार है जिनकी पत्नी सीएसपी है और तहसीलादर क़ाय आरोप है कि एसपी उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर उनका परिवार तोड़ना चाहते है, जिसकी शिकायत उन्होंने डीजीपी और प्रमुख सचिव से करते हुए सीएसपी पत्नी का तबादला कहीं और जिले में करने की मांग की है।

मामला कटनी एसपी से जुड़ा है जहां सीएसपी के पद पर ख्याति मिश्रा नाम की महिला अधिकारी है सीएसपी के पति डॉ शेलेन्द्र बिहारी शर्मा दमोह जिले के पटेरा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है।शेलेन्द्र ने डीजीपी और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है कि उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा कटनी में सीएसपी हैं और कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन उनका परिवार विखण्डन कराना चाह रहे हैं, शर्मा ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि कटनी एसपी उनकी पत्नी की नोकरी चाट लेने की धमकी देने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

उन्होंने सीएसपी पत्नि का तबादला कटनी से सतना रीवा सीधी करने की मांग की है। इसके साथ ही तहसीलदार के चाचा जबलपुर हाईकोर्ट के वकील देवेंद्र शर्मा ने भी मध्यप्रदेश के डीजीपी को शिकायत की है और कहा है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनकी रेकी करा रहे हैं , उन्हें कटनी एसपी से जान का खतरा है और वजह उनकी बहू सीएसपी है जिसे कटनी एसपी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है।

हालांकि शिकायतों में इस बात का उल्लेख नही किया गया है कि एसपी कटनी किस तरह की ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं और कैसे उनके घर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं?दमोह के कलेक्टर एसपी को भी ये शिकायती पत्र मिले है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए दमोह एसपी श्रुतकीर्ती सोमवंशी का कहना है कि आवेदन मिला है लेकिन ये उनके कार्यक्षेत्र का मामला नही है लिहाजा उक्त शिकायत को सम्बंधित अधिकारियो को भेजा जाएगा, पटेरा तहसीलादर ने फिलहाल सुरक्षा जैसी मांग नही की है यदि मांग करेंगे तो उन्हें नियमानुसार सुरक्षा दी जाएगी।

वहीं दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है, कलेक्टर के मूताबिक तहसीलादर पटेरा की शिकायत मिली है लेकिन मामला जिले से सम्बंधित नही है और पूरी तरह व्यक्तिगत पारिवारिक मामला है लिहाजा वो कोई कमेंट्स नही करेंगे इस मामले में सरकार और डीजीपी प्रमुख सचिव संज्ञान लेंगे। कलेक्टर के मूताबिक तहसीलादर लंबे समय से छुट्टी पर है लेकिन नियमानुसार छुट्टी पर है उन्हें छुट्टी स्वीकृत की गई है। बहरहाल एक बड़े आईपीएस अफसर के ऊपर गम्भीर आरोप लगे है और ये मामला सूबे में सुर्ख़ियो में है ऐसे में अब सरकार और पुलिस महकमा क्या कदम उठाएगा ये देखने लायक होगा।

बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)

बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k