Saturday, June 29, 2024
HomeBreaking Newsझांसी में दतिया की युवती सिरफिरे प्रेमी ने की गोली मारकर हत्या

झांसी में दतिया की युवती सिरफिरे प्रेमी ने की गोली मारकर हत्या

24 जून 2023 सोमवारदतिया जिले के सोनोगिर क्षेत्र के ग्राम बरगांय की की युवती की सिरफिरे प्रेमी ने झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत आईटीआई के पास स्थित तान्या ब्यूटी पार्लर में सज-संवर रही दुल्हन को गोली मार कर हत्या कर दी और तमंचा लहराते हुए रफूचक्कर हो गया। इस घटनाक्रम से शादी का जश्न मातम में बदल गया क्योंकि अब उसकी डोली नहीं अर्थी उठेगी।बता दे कि मप्र के जिला दतिया के सोनागिरी के बरगाय गांव निवासी राजकुमार की मंझली बेटी काजल अहिरवार (20) की रविवार को सीपरी बाजार के खोड़न स्थित निशा गार्डन से शादी थी। बरात चिरगांव के सिमथरी गांव से आनी थी। शाम करीब पांच बजे काजल अपनी चचेरी बहनों के साथ तैयार होने निशा गार्डन के बगल में स्थित तान्या ब्यूटी पार्लर गई थी। ब्यूटी पार्लर में लाइट न होने से वह लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। दुल्हन की चचेरी बहन नेहा ने बताया कि रात करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाला दीपक पुत्र धनीराम वहां पहुंचा। उसने काजल से बाहर आने को कहा, लेकिन काजल ने आने से मना कर तो उसने पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था। तमंचे की बट से दरवाजे का कांच तोड़कर दीपक अंदर घुस आया। दीपक को गुस्से में देख वहां भगदड़ मच गई। दुल्हन ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन दीपक के सिर पर खून सवार था। इसी दौरान दीपक ने काजल के सीने में तमंचा सटाकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से काजल खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। आरोपी की तलाश में पुलिस दो टीमें लगाई गईं हैं। दतिया भी पुलिस टीम भेजी गई है। पुलिस द्वारा गोली मारकर भागे आरोपी का फोटो जारी करते हुए उसका नाम दीपक अहिरवार पुत्र धनीराम अहिरवार निवासी ग्राम वरगायं थाना सोनागिरि जनपद दतिया (म0प्र0) बताया गया है।

वॉइट – राजेश एस, SSP झांसी उप्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS