संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस की टीम.
पुलिस (Police) को आशंका इस बात की भी है कि कहीं यह ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला तो नहीं है. इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले की तमाम पर्तों को खोलने में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार, मृतका ममता चौहान अपने पति और दो बच्चों के साथ हाजीपुर गांव में रहती थी. ममता के घर से चंद कदमों की दूरी पर मृतक अतीश चौहान का घर है. आज सुबह दोनों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि ममता और अतीश ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. मामला संदिग्ध है, लिहाजा तमाम आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह का खुलासा हो जाएगा, जिसके आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करेगी.
दोनों परिवारों के बीच पहले भी हो चुका था विवाद
पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि ममता और अतीश के परिवारों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है. चर्चा है कि दोनों परिवारों के बीच विवाद का कारण ममता और आतीश चौहान के बीच चल रहा प्रेम प्रसंग था. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार टकराव की स्थिति बन चुकी है. इन विवादों से आजिज आकर अतीश के पिता ने उसे घर से बाहर भेज दिया था. अतीन अभी एक माह पहले ही अपने गांव वापस आया था. जिसके बाद, यह घटना सामने आ गई. पुलिस को आशंका इस बात की भी है कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है. इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस मामले की तमाम पर्तों को खोलने में जुटी हुई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 7, 2020, 11:58 AM IST