भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता (Cheetah Daksha) ने दम तोड़ दिया। पार्क प्रबंधन से इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है। मौत का कारण दो चीतों की आपसी लड़ाई बताया जा रहा है। पार्क प्रबंधन ने बताया कि फिंडा उर्फ दक्षा की एक नर चीता से लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में दक्षा की मौत हो गई। पिछले तीन महीने मंे यह तीसरे चीते की मौत है। आपको बता दें कि इससे पहले साशा और उदय की भी मौत हो चुकी है।
पहला चीता साशा की मौत का कारण
कुछ महीने पहले ही साशा को उल्टियां करते देखा गया था, उसके बाद से ही उसकी देखरेख की जा रही थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों को पता चला था कि साशा की किडनी सही से काम नहीं कर रही है।
दूसरा चीता उदय की मौत का कारण
पार्क में दूसरे नर चीता उदय की मौत भी हुई है। दक्षिण अफ्रिका से लाए गए उदय की मौत के पीछे की वजह कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन बीमार होना बता रहा है। वहीं, कुछ अफसरों ने इसे हार्ट अटैक होना बताया है।
तीसरा चीता: अब आपसी लड़ाई में मौत
आज हुई तीसरे चीते की मौत के पीछे की वजह आपसी लड़ाई बताई जा रही है।