Sunday, March 16, 2025
HomeUncategorizeddeepika padukone instagram: lifestyle deepika padukone magazine cover page photo and airport...

deepika padukone instagram: lifestyle deepika padukone magazine cover page photo and airport fashion

1/8

फिर आ गईं दीपिका पादुकोण आपका दिल चुराने

फिर आ गईं दीपिका पादुकोण आपका दिल चुराने

दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपनी अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती नजर आ रही हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर कीं, वह दिखाता है कि यह अदाकार ऐक्टिंग के साथ ही मॉडल जैसे पोज देने और अदाओं से दिल जीतने में कितनी माहिर है।

2/8

फैन्स हो रहे बेकाबू

फैन्स हो रहे बेकाबू

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ उन्होंने उस मैगजीन का कवर पेज भी शेयर किया था, जिसे फैन्स जमकर लाइक कर रहे हैं।

3/8

गॉरजस अंदाज में दिखीं दीपिका

गॉरजस अंदाज में दिखीं दीपिका

समुद्र किनारे ली गईं इन तस्वीरों में दीपिका फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल की टूल ड्रेस में जनर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर ईयररिंग्स और ब्रेसलेट पहने हैं जो टिफनी के हैं।

4/8

हर अदा है किलर

हर अदा है किलर

वैसे दीपिका ने तो इस मैगजीन के लिए जितनी भी अदाएं दिखाईं और उसके फोटोज शेयर किए, उन सबमें वह सुपर गॉरजस लग रही हैं।

5/8

एयरपोर्ट पर भी छाईं दीपिका

एयरपोर्ट पर भी छाईं दीपिका

अब दीपिका के एयरपोर्ट लुक की भी बात कर लेते हैं। इस हसीना को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया गया।

6/8

दीपिका का मोनोक्रोम लव

दीपिका का मोनोक्रोम लव

एयरपोर्ट पर एक बार फिर दीपिका का मोनोक्रोम लुक लव देखने को मिला। वह ऊपर से लेकर नीचे तक ऑल ब्लैक कलर में नजर आ रही थीं।

7/8

टर्टल नेक स्वेटशर्ट, लोअर और जैकेट

टर्टल नेक स्वेटशर्ट, लोअर और जैकेट

दीपिका टर्टल नेक स्वैटशर्ट, ब्लैक लोअर और उसके ऊपर से फुल लेंथ जैकेट पहनी हुई थीं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज पहने थे। वहीं उन्होंने काला चश्मा लगाते हुए बालों को लाइट बन में बांध रखा था। इसके साथ इस अदाकारा ने गोल्ड ईयररिंग्स पहने थे।

8/8

स्टाइल भी कंफर्ट भी

स्टाइल भी कंफर्ट भी

वैसे यह तो मानना पड़ेगा कि दीपिका का यह लुक न सिर्फ स्टाइलिश था बल्कि यह काफी कंफर्टेबल भी था। (फोटो साभार: योगेन शाह और इंस्टाग्राम@deepikapadukone)


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k