Monday, February 24, 2025
HomestatesUttar PradeshDelhi Assembly Election 2020: किसकी होगी दिल्ली, जबरदस्त सुरक्षा के बीच आज...

Delhi Assembly Election 2020: किसकी होगी दिल्ली, जबरदस्त सुरक्षा के बीच आज मतदान – Delhi assembly election 2020 voting updates heavy security evm

  • मतदान के दिन मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होगी
  • दिल्ली में 75 हजार से ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती
  • 6 से लेकर 9 फरवरी तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी

Delhi elections 2020: राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और तीखे नोक-झोंक के बीच आज शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बलों के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. इसे राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर में पहली मंजिल पर बनाया गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020

सीटों की संख्या: 70

उम्मीदवारों की संख्या: 672

मैदान में प्रमुख दल: AAP, BJP और कांग्रेस

मतगणना: 11 फरवरी

एग्जिट पोल: 8 फरवरी को मतदान बंद होने के बाद

वोटर प्रोफाइल

मतदाताओं की कुल संख्या: 1,47,86,382

पुरुष मतदाता: 81,05,236

महिला मतदाता: 66,80,277

सर्विस वोटर्स: 11,608

थर्ड जेंडर वोटर्स: 869

80 वर्ष और इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक: 2,04,830

18 और 19 वर्ष के युवा: 2,32,815

पोल बंदोबस्त

मतदान केंद्रों की संख्या: 2,689

बूथों की संख्या: 13,750

सुरक्षा के इंतजाम

40,000 सुरक्षाकर्मी

19,000 होमगार्ड

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 190 कंपनियां

संवेदनशील बूथ

दिल्ली चुनाव आयोग ने 516 जगहों और 3,704 बूथों को संवेदनशील मतदान केंद्रों के रूप में चिह्नित किया है. यहां अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. इन बूथों पर गतिविधियों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए भी की जाएगी.

शाहीन बाग की सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकता संशोधन कानून को लेकर खासा प्रदर्शन होता रहा. इसी प्रदर्शन के बीच शाहीन बाग अपने लगातार 50 दिन से भी लंबे प्रदर्शन के कारण लगातार चर्चा में बना रहा. आज चुनाव के दिन भी शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. इस बीच सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र रहे जामिया के गेट नंबर 7 को खाली करा लिया गया है.

sec-11_020820122357.jpgदिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा (PTI)

शनिवार को मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शाहीन बाग में विशेष तौर से बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की टुकड़ी को तैनात किया गया है.

AAP-BJP में कांटे की टक्कर

इस बार के चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. कांग्रेस तीसरे नंबर पर दिख रही है, लेकिन वह शीर्ष 2 पार्टियों के मुकाबले उसकी स्थिति काफी नीचे दिख रही है. चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच तीखे हमले हुए उससे यह चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है.

दिल्ली में चुनाव सक्रियता के लिहाज से देखें तो बीजेपी ने धुआंधार प्रचार किया है. एक अनुमान के मुताबिक बीजेपी ने दिल्ली में करीब 6 हजार चुनावी रैलियां की हैं. बीजेपी की ओर से परवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर समेत कई नेताओं ने विवादित बयान दिए और उन्हें चुनाव आयोग का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा.

bjp-pti_020820122458.jpgदिल्ली में BJP की ओर से सनी देओल भी प्रचार करने निकले (PTI)

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों के निशाने पर रहे. केजरीवाल ने वोटिंग से एक दिन पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की.

aap_020820122552.jpgमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की (PTI)

अकेले 19 हजार होम गार्ड्स तैनात

दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इसके लिए 40 हजार से अधिक दिल्ली पुलिस के जवान चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं. ईवीएम-पोलिंग बूथ की सुरक्षा अलग से है. करीब 19 हजार होम गार्ड्स की ड्यूटी भी दिल्ली में लगाई गई है.

दिल्ली पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि दक्षिण पूर्व जिले के 169 मतदान केंद्रों में से 64 केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है, जबकि जिले में 10 मोटरेबल बॉर्डर पिकेट हैं, जहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आधी रात से ही सीमा बंद कर दी गई है. दक्षिण पूर्व जिले में पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही अर्ध-सैनिक बलों की तैनाती की गई है.

ईवीएम, संवेदनशील बूथ और काउंटिंग सेंटर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. दिल्ली में कुल 2689 पोलिंग बूथ में से 545 संवेदनशील हैं. जबकि 21 काउंटिंग सेंटर को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है.

pti_020820122615.png

सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई

अंतरराज्यीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह से कोई बाहरी सामान ना आ सके. शराब, पैसे को लेकर कड़ी सख्ती बरती जा रही है. शुक्रवार तक के चुनाव प्रचार में करीब 96 हजार 798 लीटर शराब और 774.1 ड्रग्स जब्त किया जा चुका है. इस बीच राजधानी में 6, 7, 8 और 9 फरवरी को ड्राई डे घोषित होने के कारण शराब की दुकानें नहीं खुल रही हैं.

पुलिस के मुताबिक दिल्ली से सटे सीमा पर चेकिंग भी बेहद बढ़ा दी गई है जिससे चुनाव के समय आने वाले अपराधिक तत्वों को पकड़ा जा सके. चुनाव की घोषणा के बाद से पुलिस अब तक 96,798 लीटर अवैध शराब और साथ ही 774 किलो ड्रग्स बरामद कर चुकी है. इस दौरान पुलिस ने 494 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए करीब 7397 लाइसेंस वाले हथियार भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं.

इसे भी पढ़ें—- Delhi election 2020: वोटिंग से पहले जानें, किस पार्टी ने क्या फ्री देने का किया वादा?

बोट के जरिये पेट्रोलिंग

यमुना पर बोट के जरिये भी पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि पानी के रास्ते अपराधी तत्व के लोग दिल्ली में न घुस सकें. साथ ही अवैध शराब भी राजधानी में रोकी जा सके.

8 फरवरी को मतदान होने के बाद 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. शनिवार को मतदान के लिए मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे ही शुरू हो जाएगी. आमतौर पर यह सेवा 6 बजे से शुरू होती है.

इसे भी पढ़ें—- भगवान जी ने मुझसे कहा- लोगों की सेवा करते रहो, फल मुझ पर छोड़ दो: केजरीवाल

सोशल मीडिया पर भी नजर

मतदान के दिन सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर कोई आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक मैसेज भेजता है या फिर सोशल मीडिया पर मैसेज डालता है तो उसकी शिकायत नोडल ऑफिसर के नंबर (81300 99105) और फैक्स (011-28031130) पर कर सकते हैं. दिल्लीवासी अपनी शिकायत acp-cybercell-dl@nic.in पर भी मेल कर सकते हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k