नई दिल्ली:
शुक्रवार को दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई. भूकंप के झटकों को महसूस कर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. रात करीब 9:08 बजे यह झटके महसूस किए गए.एनसीआर क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में झटके महसूस किए गए. हरियाणा और पंजाब में भी इसका असर देखा गया.
An earthquake with a magnitude of 4.6 on the Richter Scale hit 16 km ESE of Rohtak in Haryana at 21:08 hours today: National Center for Seismology (NCS) https://t.co/KxCMw8I680
— ANI (@ANI) May 29, 2020
यह भी पढ़ें
भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक को बताया गया है. गौरतलब हैै कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया है, उसके बाद से देश की राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में दो-तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं मिली है.
That tremor was a big one ! #earthquake
— Aloke Bajpai (@alokebajpai) May 29, 2020
Earthquake in delhi.. this is the 3rd one in a month.. #earthquake
— meera chopra (@MeerraChopra) May 29, 2020
विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता यदि रिक्टर स्केल पर 5 या इससे अधिक होती तो काफी नुकसान हो सकता था. पिछले करीब एक माह में यह चौथी बार है जब दिल्ली और आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के अपने अनुभव शेयर किए और जल्द ही #Earthquake टॉप ट्रेंड बन गया.
It’s never happened like this ever in Delhi NCR
this is 6th or 7th earthquake shock in just last one month
Stay Alert friends #earthquake
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2020
गुरुग्राम के निवासी कुणाल ओबराय ने एनडीटीवी के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा-मेरे कमरे का टेबल, बेड और सीलिंग फेन हिल रहे थे. इसक असर करीब सात से आठ सेकंड तक रहा.