दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और नोटिस जारी किया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने 3 फरवरी को एक ट्वीट किया था. जिसमें एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो को लेकर ही चुनाव आयोग ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी किया है. इस मामले में आयोग ने 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है.