- शिवसेना का सामना के जरिए वार
- दिल्ली की हार पर शाह पर निशाना
- ‘शाह को थी एक जीत की तलाश’
दिल्ली के चुनावी दंगल में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है और हर कोई अब उसे निशाने पर ले रहा है. कभी एनडीए में साथी रही शिवसेना ने अब दिल्ली की हार के बाद सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि दिल्ली की जीत में हैरान करने वाला कुछ भी नहीं है, दिल्ली की हार पीएम मोदी से ज्यादा अमित शाह के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था.
दिल्ली के चुनावी नतीजों पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, ‘जयप्रकाश नड्डा ने पार्टी के अध्यक्ष पद को भले संभाल लिया लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमित शाह ने भाजपा का नेतृत्व खुद संभाल रखा था. पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उन्हें एक जीत चाहिए थी, ये संभव नहीं हो पाया. झारखंड में हार हुई और जिसकी कल्पना नहीं कर सकते थे ऐसा महत्वपूर्ण राज्य महाराष्ट्र भी हाथ से चला गया. यह तीर कलेजे को चीरनेवाला है.’
ये भी पढ़ें: क्यों जनता की नब्ज नहीं पकड़ पाई बीजेपी, ये हैं हार के कारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद भाजपा एक के बाद एक राज्यों को गवां रही है. चार महीने पहले दिल्ली में सभी सात सीटों पर भाजपा की जो जीत हुई वो प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा था. मोदी या भाजपा के सामने किसी बड़ी पार्टी या बड़े नेता की चुनौती नहीं थी. इस कारण से भाजपा की एकतरफा जीत हुई लेकिन विधानसभा चुनाव में एक तरफ राज्य में मजबूत नेतृत्व था और उसके सामने मोदी-शाह की ‘हवाबाज’ नीति असफल हो गई, ऐसी तस्वीर सामने आई.’
बीजेपी के द्वारा दिल्ली की जंग में कई मंत्रियों, सांसदों और नेताओं को प्रचार में उतारा गया था, जिसपर शिवसेना ने बड़ा तंज कसा है. सामना में लिखा गया कि बीजेपी ने इसबार भी हिंदू-मुसलमान, राष्ट्रवाद, देशद्रोह के मुद्दे पर वोट मांगे लेकिन दिल्ली की जनता ने इन्हें ठोकर मार दी.
गौरतलब है कि मंगलवार को नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को जीत पर बधाई दी थी.
दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा जहां 48 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही थी, उसे सिर्फ 8 ही सीटों पर जीत मिल पाई. वहीं AAP ने एक बार फिर इतिहास दोहराते हुए 62 सीटों पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस की 63 सीटों पर जमानत तक हो गई जब्त