- अब तक चुनाव आयोग ने ये कार्रवाई की
- चुनाव प्रचार का आखिरी दिन 6 फरवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रचार भी आखिरी दौर में चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक दल वोटरों को अपने खेमे में खींचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग भी पूरी सख्ती बरते हुए हैं. आयोग की तरफ से अब तक 9 करोड़ से ज्यादा (9, 40, 22, 340) रुपये नकद जब्त किए गए हैं.
चुनाव आयोग ने आचार सहिंता के उल्लंघन के तहत 522 एफआईआर दर्ज कराए हैं, जबकि डेली डायरी में 24 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इसमें 388 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. इस दौरान करीब 427 लोग गिरफ्तार किए गए. साथ ही बिना लाइसेंस वाले 482 सहित कुल 690 हथियार जब्त किए गए हैं.
1002 लोगों को गिरफ्तार किया गया
आयोग के मुताबिक, आबकारी अधिनियम के तहत 1002 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, 647625 होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर हटाए गए हैं. बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. दिल्ली में वोटिंग 8 फरवरी को होगी, जबकि नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
बुर्के में कैमरा छिपाकर शाहीन बाग पहुंची गैर-मुस्लिम महिला, प्रदर्शनकारियों ने पकड़ा
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 81,05,236 पुरुष और 66,80,277 महिला मतदाता शामिल हैं, जबकि 869 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.
हाथों में राइफल थामे PM मोदी ने डिफेंस एक्सपो में लगाया निशाना, देखें तस्वीरें
ये हैं दिल्ली की सबसे उम्रदराज वोटर
अभी तक जुटाए गए आंकड़ों में 204830 मतदाता 80 साल से ऊपर की आयु के मिले हैं, जबकि 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 147 निकल कर सामने आई है. कालीतारा (कलीतारा) मंडल नाम की महिला मतदाता की आयु सबसे ज्यादा यानी करीब 110 साल पता चली है. वो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में रहती हैं.