नई दिल्ली:
Delhi Lockdown: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के सेवादारों के सम्मान में पुलिस के काफिले ने आज मंदिर की परिक्रमा की और ड्रोन से फूल बरसाए गए. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही झंडेवालान मंदिर में सेवादार हर रोज 35-40 हज़ार लोगों का खाना तैयार कर रहे हैं. मंदिर समिति के मुताबिक अब तक वह करीब 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं. मध्य दिल्ली पुलिस ने इस सेवा भाव को देखते हुए पुलिस काफिले के साथ शनिवार को मंदिर की परिक्रमा की और मंदिर के सेवादारों पर ड्रोन के जरिए फूल बरसाए.
यह भी पढ़ें
मंदिर समिति के सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से हमारे सेवादार लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस स्टेशन का स्टाफ हमारे पास आकर खाना ले जाता है और जहां लोगों को जरूरत होती है, वहां उन लोगों को खाना दिया जाता है.
झंडेवालान मंदिर के सेवादारों पर मध्य दिल्ली पुलिस ने ड्रोन से फूल बरसाए और इनके सम्मान में पुलिस काफिले ने मंदिर की परिक्रमा की,ये सेवादार लॉकडाउन के बाद अब तक 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं pic.twitter.com/JQv7RMmHPA
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 17, 2020
वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि आज हमने मंदिर के सेवादारों का सम्मान किया है. कोरोना जैसे हालात में भी ये लोग गरीब लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं. आज हमने एक शपथ भी ली है, कैसे भी हालात हों हमें डटकर कोरोना का सामना करते हुए उसको हराना है.