Monday, February 24, 2025
HomeNationDelhi Lockdown: Police convoys circumnavigate the temple, shower flowers with drones in...

Delhi Lockdown: Police convoys circumnavigate the temple, shower flowers with drones in honor of sevadars – लॉकडाउन में 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके सेवादारों के सम्मान में नतमस्तक हुई पुलिस, देखें VIDEO

लॉकडाउन में 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके सेवादारों के सम्मान में नतमस्तक हुई पुलिस, देखें VIDEO

Lockdown: दिल्ली पुलिस का काफिला झंडेवालान मंदिर की परिक्रमा करता हुआ.

नई दिल्ली:

Delhi Lockdown: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के सेवादारों के सम्मान में पुलिस के काफिले ने आज मंदिर की परिक्रमा की और ड्रोन से फूल बरसाए गए. लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही झंडेवालान मंदिर में सेवादार हर रोज 35-40 हज़ार लोगों का खाना तैयार कर रहे हैं. मंदिर समिति के मुताबिक अब तक वह करीब 18 लाख लोगों को खाना खिला चुके हैं. मध्य दिल्ली पुलिस ने इस सेवा भाव को देखते हुए पुलिस काफिले के साथ शनिवार को मंदिर की परिक्रमा की और मंदिर के सेवादारों पर ड्रोन के जरिए फूल बरसाए.

यह भी पढ़ें

मंदिर समिति के सचिव कुलभूषण आहूजा ने बताया कि जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से हमारे सेवादार लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस स्टेशन का स्टाफ हमारे पास आकर खाना ले जाता है और जहां लोगों को जरूरत होती है, वहां उन लोगों को खाना दिया जाता है.

वहीं सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि आज हमने मंदिर के सेवादारों का सम्मान किया है. कोरोना जैसे हालात में भी ये लोग गरीब लोगों के लिए खाना तैयार कर रहे हैं. आज हमने एक शपथ भी ली है, कैसे भी हालात हों हमें डटकर कोरोना का सामना करते हुए उसको हराना है.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k