Wednesday, December 25, 2024
HomeNationdelhi news: five members of a family murdered in delhi bhajanpura -...

delhi news: five members of a family murdered in delhi bhajanpura – दिल्ली: जिन 5 लोगों के शव मिले थे, उन्होंने नहीं किया था सुसाइड, धारदार हथियार से किया गया था मर्डर

नई दिल्ली:

दिल्ली के भजनपुरा में बुधवार को एक घर में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले थे. शुरुआत में पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही थी. लेकिन अब इसमें खुलासा हुआ है कि उन पांच लोगों ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उन सभी की हत्या की गई थी. सभी लोगों को धारदार हथियार से काटा गया था. सभी के गर्दन और शरीर के दूसरों हिस्सों पर जख्म हैं. अब पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घर में लूटपाट के निशाना नहीं मिले है, ऐसे में मर्डर के पीछे की वजह और आरोपियों को पुलिस तलाश रही है. आज सभी पांचों शवों का पोस्टमार्टम होगा. 

बता दें, दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सी ब्लॉक में एक मकान के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बरामद हुए थे.  पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार करीब 11:30  बजे सूचना मिली कि एक मकान के अंदर से बदबू  आ रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का मेन गेट बाहर से लॉक मिला और पीछे का दरवाजा अंदर से लॉक था. पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि वहां पांच लोगों के सड़े-गले शव पड़े हैं.

Delhi: मकान में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो हुआ खुलासा

जिनके शव बरामद हुए हैं उनमें 43 साल के शंभूनाथ, उनकी 38 साल की पत्नी सुनीता, 16 साल की बेटी कोमल और 14 साल के बेटे सचिन और 12 साल के बेटे शिवम शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इनकी मौत 4-5 दिन पहले ही हो चुकी थी.

शम्भूनाथ इस मकान में 6 महीने पहले ही किराए पर आए थे और ई रिक्शा चलाते थे.

टिप्पणियां

Drishyam फिल्म देखकर शख्स ने ऐसे लगाया ‘गर्लफ्रेंड’ के पति को ठिकाने, 10 फुट का गड्ढा खुदवाया और फिर…

वीडियो: बिजनौर : महिला को चारपाई से बांधकर जलाया, पास मिले खाली कारतूस

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100