Monday, December 23, 2024
HomeNationDelhi Violence News: Kumar Vishwas attacks on the statement of the Ranjit...

Delhi Violence News: Kumar Vishwas attacks on the statement of the Ranjit Chautala BJP minister of Haryana – Delhi Violence: BJP के मंत्री के बयान पर कुमार विश्वास का हमला- मरती रहे जनता, तुम्हारा काम बनता

खास बातें

  1. हरियाणा सरकार में मंत्री हैं रणजीत चौटाला
  2. कुमार विश्वास का रणजीत चौटाला पर हमला
  3. बीजेपी के मंत्री ने दिया था विवादस्पद बयान

नई दिल्ली :

Delhi Violence News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हैं. इधर हिंसा कम होने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हरियाणा सरकार में मंत्री और BJP नेता रणजीत चौटाला के द्वारा दंगा को जिंदगी का हिस्सा बताए जाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने ट्वीट कर रणजीत चौटाला के बयान पर हमला बोला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है,”ये बोलो मंत्री जी की तुम्हारे जैसों की ज़िंदगी का हिस्सा है, आम हिंदुस्तानी की ज़िंदगी का नहीं ! जब तक दंगे नहीं होंगे तुम जैसे परजीवियों की दुकान सत्ता के सामान से कैसे भरेगी? मरती रहे जनता, तुम्हारा काम बनता.”

amug9u

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लगातार तीन दिनों तक हुई हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है. आज सुबह 6 घायलों ने दम तोड़ा है. वहीं 2 शव बरामद किए गए हैं. जीटीबी अस्पताल में 30 और एलएनजीपी अस्पताल में 3 लोगों की मौत हुई है.  200 से ज़्यादा लोग अस्पताल में हैं, जिनमें कुछ लोगों की हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है. हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 एफ़आईआर दर्ज की गई है और 130 उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया गया है. 

दिल्ली हिंसा पर हरियाणा सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला का अजीब बयान- दंगे तो होते रहते हैं, ज़िन्दगी का हिस्सा हैं

टिप्पणियां

मालूम हो कि हरियाणा सरकार में मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा था कि दंगे तो होते रहते हैं, पहले होते रहे हैं, ऐसा नहीं है… जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो पूरी दिल्ली जलती रही.. ये तो जिंदगी का हिस्सा है… जो होते रहते हैं…उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस मामले में मुस्तैदी से कंट्रोल रही है. यह दिल्ली का मामला है और ज्यूडीशियल मामला है इस पर कुछ नहीं चाहता हूं. 

VIDEO: दिल्ली हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए करना पड़ रहा है इंतजार


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100