Monday, February 24, 2025
HomeNationDelhi Will Not Have 5.5 Lakh COVID-19 Cases By July End: Home...

Delhi Will Not Have 5.5 Lakh COVID-19 Cases By July End: Home Minister Amit Shah – मनीष सिसोदिया से सहमत नहीं गृह मंत्री अमित शाह, बोले- जुलाई अंत तक दिल्ली में नहीं होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले

मनीष सिसोदिया से सहमत नहीं गृह मंत्री अमित शाह, बोले- जुलाई अंत तक दिल्ली में नहीं होंगे कोरोना के 5.5 लाख मामले

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.5 लाख केस होने का अनुमान जताया था. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुझे भरोसा है कि हम इस स्थिति में नहीं पहुंचेगे. हम इससे काफी बेहतर स्थिति में होंगे क्योंकि हमने निवारक उपायों पर जोर दिया. 

गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना के साढ़े पांच लाख मामले हो जाएंगे और उनके पास व्यवस्था की कमी है. इससे स्थिति थोड़ी पैनिक हो गई थी, लेकिन अब मुझे भरोसा है कि अब यह स्थिति नहीं आएगी क्योंकि कोरोना होने से पहले हमने उसे रोकने के उपायों पर जोर दिया है.

शाह ने कहा कि आज की तारीख में दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं है. चिंता करने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए केंद्र, राज्य सरकार और एमसीडी तीनों मिलकर काम कर रही हैं. 

कोरोना संकट और पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दोनों जंग जीतने जा रहा है.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k