ग्वालियर दिल्ली के ख़राब मौसम ने ग्वालियर मे रोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को.- उन्हें अशोकनगर से लौटकर ग्वालियर से विशेष विमान से 6 बजकर 20 मिनिट पर दिल्ली के लिए रवाना होना था. 55 मिनिट देरी से हुए रवाना. – एयरबेस सेंटर मे पीएम ने गुजारा वक्त.- देरी से जाने की बजह दिल्ली का ख़राब मौसम बताया गया हैं.
दिल्ली के ख़राब मौसम ने ग्वालियर मे रोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
