।सिंगरौली : सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग क्र 39 में स्थित गोपद पुल के 2 लेन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज कर दिया है। उनके साथ राज्य मंत्री राधा सिंह और सहित सीधी सिंगरौली के विधायक मौजूद रहे। इस पुल के शुभारंभ के बाद सीधी सिंगरौली सीधी और रीवा की कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है। हालांकि रोड की हालत एक बार फिर जर्जर होते नजर आ रही है।
गौरतलब है कि एन एच 39 गोपद नदी पर नव निर्मित पुल की लंबाई 320 मीटर, ऊंचाई 21.50 मीटर है। जो 10.55 करोड़ रुपए की लागत से बना है। गोपद नदी के पुल के निर्माण होने से सीधी से सिंगरौली यात्रा के दौरान लगभग 1.5 किमी की लंबाई कम हो जाएगी। साथ ही लोगों को घंटो ट्रैफिक में नहीं फंसने से छुटकारा भी मिलेगा। यह पुल 14 साल से निर्माणाधीन था, कई बार कल निर्माण को लेकर पूर्व सांसद रही रीति पाठक को विरोध का सामना करना पड़ा था।
वही पुल निर्माण में अवरोध को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्ण निर्माण में हो रहे रूकावट पर किताव लिखने की बात कही थी।सांसद रीति पाठक के ड्रीम प्रोजेक्ट पुल का दो लेन शुरू होने के बाद बह खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दो लेन शुरू होने से आम जन का सफर आसान होगा। साथ ही पुराने पुल पर प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ सीधी से सिंगरौली की यात्रा करने में लगभग आधे घंटे से भी ज्यादा समय की बचत होगी। इस दौरान सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह मौजूद रहें।