प्रधानमंत्री जी के सहयोग से महू में बनेगी धर्मशाला, अब बाबा साहब के पंचतीर्थ जाएगी तीर्थ दर्शन यात्रा
- महू में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
- बाबा साहब की जन्म स्थली जाकर दी श्रद्धांजलि, पुष्प किया अपिर्त
महू। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू पहुंचे, जहां पर उनकी 132वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। शिवराज ने कहा कि भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पवित्र और पावन जन्म स्थली आकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। मैं उनके चरणों में नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि भीम जन्मभूमि, महू में धर्मशाला निर्माण के लिए सेना ने साढ़े तीन एकड़ जमीन की एनओसी दे दी है। ये जमीन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति को आवंटित कर दी गई है, इसका आदेश समिति के पदाधिकारियों को सौंप रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने एक और बड़ा फैसला लिया है, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी से जुड़े पंचतीर्थ- जन्मभूमि महू, शिक्षा भूमि लंदन, दीक्षा भूमि नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि दिल्ली,चौत्य भूमि, मुंबई को श्मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनाश् में शामिल किया गया है। इसका आदेश जारी हो गये हैं। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों को ट्रेन से इन पंचतीर्थों पर भी भेजा जाएगा। सरकार की तरफ से जो लंदन दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय होगी, उन्हें भी अनुदान की राशि दी जाएगी। सीएम ने कहा कि पिछली बार आपने मांग की थी कि डॉ. बाबा साहब अंबेडकर जी के भक्त बड़ी संख्या में यहां आते हैं। और यहां जमीन आवंटित की जाए, ताकि उनके लिए धर्मशाला, रेस्ट हाउस व अन्य निर्माण के काम हो सकें। हमारी सरकार ने यह मांग पूरी कर दी है। सीएम ने आगे कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का भव्य स्मारक बनाने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के कारण ही हमें रक्षा विभाग द्वारा साढ़े तीन एकड़ की जमीन की एनओसी मिल पाई है। अब इस जमीन पर यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यकानुसार निर्माण कार्य किये जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गर्वनर साहब ने तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा का यहां अनावरण किया है। हमने डॉ. बाबा साहब महाकुंभ प्रारंभ किया और कोशिश की, कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं ठीक से कर सकें।
This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Cookie settingsACCEPT Privacy & Cookies Policy