भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अब आजमाइशों का दौर शुरू हो चुका है। नेता खुद को।कद्दावर और लोकप्रिय साबित करने कुछ भी करने तैयार हैं। दमोह से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जब महज एक राजनैतिक दल की सदस्यता लेने के लिये एक स्थानीय नेता ने इलाके के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। उनका ये काम इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दमोह जिला पंचायत की उपाश्य्क्ष डॉ मंजू देवलिया कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। धमेंद्र पहली दफा किसी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। लिहाजा वो इस पल को यादगार बनाना चाहते थे और उन्होंने किया भी ऐसा ही। कटारे दमोह से पांच सौ गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल आ गए। जी हाँ 500 गाड़िया।
इन पांच सौ गाड़ियों में उनके समर्थक भी उनके साथ रहे। अपने इलाके बटियागढ़ से रवाना हुए कटारे का ये काफिला देखने लोग इंतज़ार कर रहे थे। साल भर पहले तक धर्मेंद्र बटियागढ़ ब्लाक के सिंगपुर में पंचायत में सहायक सचिव थे। एक साल पहले उनकी पत्नी डॉ मंजू देवलिया कटारे ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और किस्मत।रंग लाई तो वो जिला पंचायत की उपाध्यक्ष भी बन गई। धर्मेंद्र ने पत्नी के उपाश्य्क्ष बनने के साथ ही पंचायत सहायक सचिव की नोकरी से इस्तीफा भी दे दिया। वो उनके प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं। धर्मेंद्र जिस इलाके से आते है, वो इलाका बसपा की दबंग विधायक रामबाई सिंह का है।
रामबाई भी 2018 में जब विधायक बनी उंस वक़्त वो जिला पंचायत की उपाध्यक्ष ही थी, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रामबाई ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और अब कुछ ऐसी ही ख्वाइश धर्मेंद्र कटारे की भी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कह की वो। दावेदारी करेंगे और टिकिट देना न देना पार्टी का काम है।
दमोह के इतिहास में ये पहला अवसर है जब कोई पार्टी ज्वाइन करने के लिए 500 गाड़ियों का काफिला भोपाल रवाना हुआ हो। बहरहाल साल भर पहले तक कुछ हजार की पगार पर सरकार की सेवा करने वाले मौज़ूदा नेता जी चर्चाओं में जरूर है कि साल भर में ऐसा क्या हुआ जिसने सारी रंगत ही बदल दी।