छतरपुर कै धामिर्क स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यातायात पुलिस के साथ जागरूकता अभियान की शुरूआत की ,यह पहली बार होगा कि सड़क हादसो से परेशान धर्मगुरु ने ऐसा अभियान शुरु किया हो ,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ एसपी अगम जैन के साथ थाना पुलिस और यातायात पुलिस के साथ गढ़ा गांव मे आने वाले वाहन चालको को हिदायत दी कि वह श्रदालुओं के साथ टैक्सी मे ओवरलोडिंग न करे और किसी तरह का नशा करके वाहन न चलाये,और पूरे दस्तावेज रखकर वाहन चलाये , यदि कोई भी वाहन चालक इसका उल्लंघन करता है तो पुलिस उस पर कानूनी कारवाई करेगी ,जब यह जागरूकता अभियान चल रहा था ,पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सड़क पर उतर कर वाहन चालको को समझाईश दे रहे थे ,तभी एक मुस्लिम वाहन चालक मिल गया ,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उसका नाम पूंछकर उससे भी समझाईश दी ,उसके पास वाहन चलाने का लाईसेंस नही था तो उन्होने पहले लाईसेंस बनवाने की बात कहकर उससे समझाया ,उन्होने कहाँ कि यह मुस्लिम वाहन चालक चार महिने से बिना लाईसेंस से वाहन चला रहा था उसका चालान होगा और समिति अब ऐसे नशा कर वाहन चलाने और नशा करने वालो पर समिति जुर्माने की भी कारवाई करेगी ,वही एसपी का कहना है कि बागेश्वर धाम आते समय वाहन हादसे अधिक होते थे इसलिए अब मंगलवार और शनिवार को चैकिग चलाकर इस पर कडाई से पालन किया जायेगा।
बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -कथावाचक
बाईट-अगम जैन -एसपी