भोपाल। पर्चा देकर चर्चा में आए बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस बार सरकार की “हम दो हमारे दो” अभियान को चुनौती दी है। उनका एक अजब गजब बयान इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का भूत और भविष्य बताने वाले शास्त्री ने अब बच्चा पैदा करने और उन्हें राम के हवाले करने की बात कही है। इंटरनेट में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे हैं।
क्या खास है वीडियो में
वायरल वीडियो छतरपुर जिले का बताया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामनवमी महोत्सव के कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में होने जनसंख्या संबंधी पत्ते पर अपनी बात रखी। शास्त्री वीडियो में कहते हुए दिख रहे है कि जिनकी शादी नहीं हुई है, पहले वे लोग शादी कर लें और उसके बाद तीन से चार बाल बच्चे पैदा करें। बच्चों में से दो को राम के नाम कर दें।
चैलेंज को बताया सस्ती लोकप्रियता
धीरेंद्र शास्त्री ने प्रकाश टाटा की चुनौती पर कहा कि मैं कोई फरमाइशी गीत नहीं हूं। मैंने कई बार चुनौतियां स्वीकार कर ली है। मैंने कई बार परीक्षा दी है। मैं हर समय किसी के भी चैलेंज को स्वीकार नहीं कर सकता। अनिल शास्त्री ने प्रकाश टाटा की चुनौती को सस्ती लोकप्रियता पाने का माध्यम बताया।
एक करोड़ की चुनौती
आपको बता दें कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा के रहने वाले प्रकाश टाटा ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर शास्त्री मेरे मन की बात पढ़ लेंगे, मेरे मन की बात को पर्चे में लिख देंगे तो मैं अपनी मुंबई स्थित आत्म सम्मान संस्था की ओर से एक करोड़ रुपए दूंगा।