आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी दस्त से लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एक महीने मैं उल्टी दस्त से करीब एक दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी हैं वहीं अब शहपुरा तहसील के बिछिया क्षेत्र के अंतर्गत देवरी रैयत गांव में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है, हाल ही में उपचार के दौरान दो दिनों में दो लोगो की मौत हो चुकी है बीते एक सप्ताह में गांव में अब तक पांच मौत हो चुकी है जिसमे चार मौत उल्टी दस्त से बताया जा रहा है, कई मरीजों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया है, जिसमे छोटे बच्चे भी है, उल्टी दस्त से हो रही मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग, पीएचई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी देवरी कला के देवरी रैयत गांव पहुंचे, और ग्रामीणों को दूषित पानी पीने के लिए मना किया जा रहा है और पानी को उबालकर पीने की समझाइश दी जा रही है, समुचित इलाज के लिए गांव के स्कूल भवन में अस्थाई अस्पताल बनाया गया है जहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है, ग्रामीणों के मुताबिक देवरी रैयत और देवरी कला गांव में लगातार उल्टी दस्त से लोग पीड़ित हैं, अब तक गांव में पांच मौत भी हो चुकी है, अभी भी गांव में कई लोगों की तबियत बिगड़ रही है जिसके बाद तमाम प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा और गांव के सभी जलस्रोतों का जायजा लिया और जलस्रोतों में क्लोरीनेशन कराया गया है।
जिले में डायरिया का प्रकोप, देवरी गांव में दहशत का माहौल अबतक 5 मौते, जिले में एक माह में एक दर्जन से अधिक मौत।
