जनता के लिए जारी किए लैंडलाइन नम्बर
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिछले चार- पांच दिन से मोबाइल पर आने वाली कथित धमकियों से परेशान हो गए हैं। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। सिंह ने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी कि पिछले चार- पांच दिन से कुछ नंबरों से उन्हें फोन कर परेशान किया जा रहा है। इनमें भारत के साथ रूस के नंबरों से आए कॉल का स्क्रीन शॉट उन्होंने शेयर किया है।
इस संबंध में उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी से शिकायत भी की है। सर्विस प्रोवाइडर को भी बताया है, लेकिन उन्हें परेशान करने वाले मोबाइल बंद नहीं किए गए। सिंह ने कहा है कि परेशान होकर वे स्वयं अपना मोबाइल बंद कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान वे भोपाल में ही रहेंगे। उन्होंने अपने तीन लैंडलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिस पर उनसे संपर्क किया जा सकता है।
ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/PTghiyOGHt
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 3, 2020
0755-2441788
0755-2441790
0755-2661550
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।