डिंडौरी जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है, समस्त स्कूल 1 अप्रैल 2025 से प्रातः 07:30 से दोपहर 12:00 तक संचालित होंगे।

बढ़ते तापमान और तेज धूप के मद्देनजर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, कलेक्टर डिंडौरी ने निर्णय लिया एवम बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पूर्व निर्धारित समयानुसार जारी रहेगा, दोपहर 12:00 बजे के बाद किसी भी स्थिति में कक्षाएँ संचालित नहीं होने के सख्त निर्देश जारी आदेश में दिये गये है।