छतरपुर जिला सेनानी भूपेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को 25 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी छतरपुर द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैंप 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 तक आर्मी कैंट नौगांव में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीईआरएफ छतरपुर द्वारा शनिवार को बाढ़ बचाव कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें संभाग के सभी जिलों से आए लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स को एमएफआर, सीपीआर, बाढ़ एवं आग दुर्घटना के बारे में बताया गया। साथ ही बचाव के उपाय एवं बचाव अभ्यास कराया गया। इस दौरान टीम प्रभारी विनीत कुमार तिवारी प्लाटून कमांडर, एसडीआरएफ टीम मेंबर्स अमन बमोरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।