Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizeddisha patani thigh-high slit dresses: lifestyle disha patani changed her style crop...

disha patani thigh-high slit dresses: lifestyle disha patani changed her style crop top to thigh-high slit

1/6

जब भड़क गई थीं दिशा पाटनी

जब भड़क गई थीं दिशा पाटनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) यूं तो बी-टाउन की सबसे हॉट एंड स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन बीते दिनों उनकी कुछ तस्वीरों ने ऐसा हंगामा मचा दिया था जिसके बाद हर किसी ने उन्हें अपनी स्टाइलिस्ट चेंज करने की नसीहत दे दी थी। लोगों का ऐसा मानना था कि दिशा को ज्यादातर अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन पर या फिर टाइगर के साथ डिनर डेट पर ट्यूब या टैंक टॉप में ही देखा है। शायद दिशा लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो नहीं करतीं, लेकिन अब लगता है कि अभिनेत्री ने ट्रोलर्स की इन बातों को गंभीरता से ले लिया है, तभी तो रातों-रात उन्होंने स्टाइल बदलकर अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर दी।

2/6

रातों-रात स्टाइल में किया चेंज

रातों-रात स्टाइल में किया चेंज

दिशा को फैशन का पाठ पढ़ाने वाले ट्रोलर्स को अभिनेत्री ने अब अपने तरीके से जवाब दिया है। फिल्म प्रमोशन में क्रॉप टॉप और मिनी ड्रेसेस में नजर आने वाली दिशा इन दिनों बदली-बदली सी नजर आ रही हैं या फिर यूं कहें कि दिशा इन दिनों हाई थाई ड्रेसेस की मालकिन बनती जा रही हैं।

3/6

फैशन सर्किट में सबसे आगे

फैशन सर्किट में सबसे आगे

हम मानते हैं कि दिशा हमेशा से ही फैशन सर्किट में सबसे आगे रही हैं। ऐसा कोई चलन नहीं है जिसकी उन्होंने कोशिश न की हो। जब भी वह सजती-संवरती हैं, तो सुंदर और ग्लैम आउटफिट्स में नजर आती हैं। ऐसा ही कुछ उनकी हाई थाई स्लिट्स ड्रेसेस या फिर asymmetrical बॉडीकन सिल्हूट के साथ भी है।

4/6

ग्रीन हॉल्टर ड्रेस

ग्रीन हॉल्टर ड्रेस

मलंग के ट्रेलर लांच पर पहुंची दिशा पाटनी उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब वह दुबई बेस्ड डिज़ाइनर युसेफ अल्जामी की डिज़ाइन की हुई एमरल्ड ग्रीन कलर के हॉल्टर नेक वाली कट-आउट ड्रेस में पहुंचीं। न्यूड मेकअप के साथ सॉफ्ट पंक लिप्स और पीवीसी स्ट्रैपी हील्स उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

5/6

ब्लैक ट्यूब ड्रेस

ब्लैक ट्यूब ड्रेस

आयशा रमजान का डिज़ाइन किया हुआ ब्लैक ट्यूब हाई स्लिट गाउन में दिशा की सुंदरता देखते ही बन रही है। मिनिमल मेकअप के साथ खुलेबाल और न्यूड लिप कलर उसके इस लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।

6/6

V शेप रेड ड्रेस

V शेप रेड ड्रेस

रेड बॉडी-हगिंग V शेप ड्रेस में दिशा का स्टन्निंग अवतार साफ झलक रहा है। कॉम्बैट बूट्स के साथ उनका यह लुक एकदम परफेक्ट हैं। ऐसे में अब आप हमें बताएं आपको दिशा का कौन सा लुक सबसे ज्यादा पसंद आया?


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100