भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वचन पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। मुख्यमंत्री का यह बयान छिंदवाड़ा में आया है। आपको बता दें कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को छिंदवाड़ा में सभा की। इसी सभा में सीएम शिवराज ने कांग्रेस को जमकर कोसा। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के क्षेत्र है। कमल नाथ छिंदवाड़ा से विधायक हैं, जबकि उनके बेटे नकुल नाथ यहां से सांसद हैं। शिवराज ने कहा कि आतंकवाद को नष्ट करने वाले देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह संघर्ष का शंख फूंकने और विजय का उद्घोष करने छिंदवाड़ा आए हैं। अब भाजपा कांग्रेस के वचन पत्र के झूठ को जनता के सामने उजागर करेगी। शिवराज ने कहा कि हम अमित शाह जी के मार्गदर्शन में सातों विधानसभा सीटें छिंदवाड़ा में जीतेंगे। पिछली बार लोकसभा का चुनाव बाल-बाल बच गया था, इस बार वो भी जीतेंगे। हृदय में संकल्प धारण कीजिए कि कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, सातों विधानसभा सीट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भाजपा को जिताएंगे और कांग्रेस-मुक्त करेंगे।
प्रतिमाह 8 हजार रूपये देगी भाजपा सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वचन पत्र में कांग्रेस ने किसानों को वचन दिया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। शिवराज ने आगे कहा कि हमने युवा नीति जारी करके मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। बेरोजगार बेटा-बेटियों को कौशल संपन्न बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा इसके बदले 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
न खाऊँगा, न खाने दूंगा
सीएम शिवराज ने कहा कि अमित भाई ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा और कांग्रेस वाले घबरा गए। कांग्रेस ने वीडियो जारी कर एक सवाल पूछा है कि 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम क्यों रोक दिया? मैं कहता हूं कि सुन लो कमलनाथ, हमने इसलिए रोका है कि तुमने बिना डिजाइन के अनुमोदन के, बिना कार्य प्रारंभ किये ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है। हम जाँच कर रहे हैं, अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। तुम किसी योजना में खाते जाओ और चलता रहे, हम ऐसे नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री जी ने कहा है, न खाऊँगा, न खाने दूंगा।