सीधी ब्रेकिंग:- सिंचाई विभाग में सेवा निर्मित हुए गणपति पटेल को विदाई समारोह के समय डीजे बजाकर खलल डालना पड़ा महगा, चुरहट पुलिस में 6 अलग-अलग धाराओं के तहत तीन लोगों के खिलाफ अपराध किया है दर्ज, विदाई समारोह में डीजे पर हुई कार्यवाही का वीडियो आया सामने, जिसमें सेवा निवित्ति हुए कर्मी के परिवारजन पुलिस से हुई है झड़ाप, जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया में हो रही है वायरल, चुरहट थाना से लगे सिंचाई विभाग और पुलिस आवास कॉलोनी का है पूरा मामला, बगैर परमिशन ही रिटायर्ड हुए कर्मी के परिजन खुशी का इजहार करने के लिए बज रहे थे डीजे, तेज ऊंची आवाज में डीजे बजाने से शासकीय आवास में मौजूद कर्मियों ने जताई थी आपत्ति वावजूद इसके खुशी का इजहार करने में लगे रिटायर्ड कर्मी के परिजन नहीं मानने को थे तैयार, ऐसे में चुरहट थाना पुलिस की गई कार्यवाही के बाद परिवारजन वायरल कर रहे हैं वीडियो, मामले में टी आई पुष्पेंद्र ने कहा वीडियो का कुछ भाग अंश दिखाकर घटना के मामले की सच्चाई छुपा रहे हैं लोग, चुरहट थाना पुलिस का है पूरा मामला।।।