Saturday, June 29, 2024
HomeBreaking Newsतलाक शुदा मुस्लिम महिला ने हिन्दू युवक से शादी कर सनातन धर्म...

तलाक शुदा मुस्लिम महिला ने हिन्दू युवक से शादी कर सनातन धर्म अपनाया

उज्जैन में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया है । यहां एक बच्ची की माँ तलाकशुदा मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपनाते हुए हिंदू युवक से शादी कर ली है। युवक ने भी महिला व बेटी को अपना लिया है। हिंदू रीति से विवाह होने के बाद मां-बेटी के नाम भी परिवर्तीत हो गए है। दरअसल मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित मौन तीर्थ आश्रम पर रविवार को उज्जैन में ही रहने वाली तलाकशुदा मुस्लिम महिला फरहा और उसकी बेटी जारा ने हिंदू धर्म अपना लिया । फरहा ने अपनी मर्जी से हिंदू युवक अनिकेत चौबे के साथ विवाह कर लिया। मौन तीर्थ आश्रम में ही विवाह की सारी रस्में निभाई गई। अनिकेत ने मांग में सिंदूर भर कर मंगलसूत्र पहना कर सोनाक्षी को पत्नी के रूप में और उसकी बेटी जान्हवी को बेटी के रूप में अपना लिया। मौन तीर्थ आश्रम के गादीपति व निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने बताया कि युवती फरहा चाहती थी कि मैं सनातन को स्वीकार करूं। मुझसे संपर्क किया था तो मैनें सनातन धर्म के रीति रिवाज की परंपरा निभाकर इन्हें सनातन में स्वीकार किया है। इनका नाम फरहा से सोनाक्षी हो गया। बच्ची का नाम जारा था तो उसका नाम जान्हवी हो गया। इनके परिवार को पता है कि ऐसा हो रहा है। वे लोग आए भी नही और ना ही विरोध किया। ये दोना कुछ साल से साथ-साथ रह रहे थे। इन्होने न्यायलयीन नोटरी भी कराई है। फराह ने पूर्व पति से तलाक भी ले लिया है।वहीं शादी करने वाले युवक अनिकेत चौबे ने बताया कि मुझे साथ रहते हुए दो या तीन साल हो चुके है। शादी करना थी तो यहां पर आकर गुरूजी से संपर्क किया था। परिवार में सभी को पता है किसी ने भी विरोध नही किया है।धर्म परिवर्तन और शादी करने वाली फराह जो कि अब सोनाक्षी बन गई है, ने कहा कि मैं पहले मुस्लिम समाज में थी। इसके बाद मैने हिंदू समाज में शादी की है मेरा तलाक हो चुका है।

बाइट–निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर, सुमनानंद गिरी महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS