Sunday, February 23, 2025
HomeSocial ViralDivyanka Tripathis Ex Boyfriend Ssharad Malhotra All Set To Marry Delhi Based...

Divyanka Tripathis Ex Boyfriend Ssharad Malhotra All Set To Marry Delhi Based Designer Ripci Bhatia | दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा इस हसीना से करने जा रहे हैं शादी

दिव्यांका त्रिपाठी के एक्स-बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा इस हसीना से करने जा रहे हैं शादी



टीवी के पॉपुलर स्टार शरद मल्होत्रा अपने प्रेम प्रसंगों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहे हैं. पहले उनका और दिव्यांका त्रिपाठी का रिश्ता काफी चर्चा में रहा. दोनों के रिश्ता शादी तक पहुंचने वाला था कि शरद और दिव्यंका ने ब्रेकअप करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था. दिव्यांका से ब्रेकअप के बाद शरद को पूजा बिष्ट का साथ मिला, लेकिन एक बार फिर शरद ने शादी के फैसले से पहले ही उनसे ब्रेकअप कर लिया. अब शरद ने आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद मल्होत्रा इस साल दिल्ली की डिजाइनर रिप्सी भाटिया से सात फेरे लेंगे. बताया जा रहा है कि ये शादी अप्रैल के महीने में होने वाली है. ये भी बताया जा रहा है कि शरद और रिप्सी की पहली मुलाकात एक फंक्शन में हुई थी और पहली ही मुलकात में शरद को रिप्सी भा गई थी.

5f5rf

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक ‘पूजा बिष्ट से बीते साल हुए अपने ब्रेक-अप के बाद शरद मल्होत्रा किसी के साथ रिलेशन में जाने के मूड में नहीं थे. हालांकि उनकी मां लगातार उनसे शादी करने को कह रही थीं. बीते साल जब शरद मल्होत्रा एक फैमिली फंक्शन में गए तब उनकी मुलाकात रिप्सी के साथ हुई, जो उन्हें पहली नजर में ही पसंद आ गईं. शरद की मां के लिए भी रिप्सी को पसंद आई थीं. एक तरह से देखा जाए जो यह अरेंज-कम-लव मैरिज है. रिप्सी और शरद दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपने रिश्ते को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं.’

खबर में आगे ये भी कहा गया है कि, ‘शरद और रिप्ची की शादी अप्रैल 2019 में मुंबई में होगी। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दोनों परिवार साधारण शादी करने की ही सोच रहे हैं. शादी की खास बात यह होगी कि रिप्ची अपने कपड़े खुद ही डिजाइन करेंगी.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k