साशन द्वारा बनाए गए शासकीय उचित मूल्य के खरीदी केंद्रों पर इन दिनों जहां किसानों की रुचि गेहूं कि फसल खरीदी केंद्रों तक न लाने में बनी हुई है, तो वहीं पर सरसों के दाम खरीदी केंद्रों पर बाजार से अधिक मिलने से किसान अपनी सरसों की फसल लेकर खरीदी केंद्रों तक पहुंच रहे हैं, किसानों की आड़ में कोई व्यापारी अपना घटिया क्वालिटी का माल खरीदी केंद्रों पर ना तुलवा दे इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन सतत निगरानी बनाए हुए हैं, जिसको लेकर आज ग्वालियर डीएमओ आप्रेश प्रेमी ने डबरा के फूड ऑफिसर संदीप पांडे के साथ खरीदी केदो का निरीक्षण किया और केंद्रों पर खरीदी की गई फसल की गुणवत्ता को चेक किया और उच्च गुणवत्ता की फसल ही खरीदने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए हैं।
वहीं पर बता दें कि जिले भर में हो रही शासकीय उपार्जन केदो पर गेहूं एवं सरसों की खरीदी के लिए जहां मुख्यमंत्री गेहूं की अधिक खरीदी की बात कहते नजर आ रहे हैं, तो वही मंडी में गेहूं के दम अच्छे मिलने से उपार्जन केंद्र सूने पड़े हुए हैं, साथ ही क्षेत्र में हो रही सरसों की खरीदी को लेकर भी जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है, इसको लेकर आज ग्वालियर से डबरा पहुंचे डीएमओ अप्रेश प्रेमी ने डबरा अनुभाग की कृषि साख सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बताया है कि आधा दर्जन उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया है सभी जगह व्यवस्थाएं ठीक से चल रही है, कोशिश यही की जा रही है की खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, वहीं प्रबंधकों द्वारा जो माल खरीदा जाए वह भी F A Q क्वालिटी का हो और उच्च गुणवत्ता का ही माल प्रबंधक द्वारा खरीदी किया जाए जिसको लेकर सतत निगरानी की जा रही है।
बाइट -: अप्रेश प्रेमी डीएमओ जिला ग्वालियर