ललितपुर । शहर मेेंं जिस रफ्त्तार से कोरोना के मरीजो की संंख्या बढ़ रही है उसको देेेखते हुुुए जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षा हेतु कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में शनिवार एवं रविवार के दिन रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के रैनबसेरा, कोतवाली के सामने रैनबसेरा में स्टेटिक टेस्टिंग बूथ बनाकर अधिक से अधिक लोगो का एंटीजन टेस्ट करवाएं। इस बात का ध्यान रखा जाए कि इन स्टेटिक टेस्टिंग बूथों पर जांच टीम द्वारा पीपीई किट पहनकर ही जांच की जाए। इसके अलावा सभी नोडल चिकित्सक कोविड अस्पताल तथा होम आइसोलेशन के मरीजों से लगातार फोन से सम्पर्क करते रहें तथा उनका फीडबैक भी लेते रहें ताकि किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति न रहे। इस दौरान यदि मरीजों द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उस समस्या का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराएं, इसमे किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में एम्बुलेंस सेवा को एकीकृत करते हुये पूरी तत्परता से उनका संचालन कराएं ताकि एम्बुलेंस शीघ्रातिशीघ्र मरीजों के पास पहुंच सकें और मरीजों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे अस्पताल भेजने के उपराँत उसके सभी परिवारीजनों का तत्काल एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा तथा परिवारीजनों को होम आइसोलेशन में ही रखा जाएगा, अब से उन्हें मेडिकल क्वारन्टीन नहीं किया जाएगा। साथ ही पॉजिटिव मरीज के घर पर कोरोना पॉजिटिव का बैनर भी लगाया जाएगा।