Thursday, December 26, 2024
HomeThe WorldDNA ANALYSIS: Indias relations with Nepal deteriorated now| DNA ANALYSIS: चीन और...

DNA ANALYSIS: Indias relations with Nepal deteriorated now| DNA ANALYSIS: चीन और पाकिस्तान के नक्शे पर चल रहा नेपाल, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मुश्किल समय में आपने देशों को लॉकडाउन में जाते हुए तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी रिश्तों को लॉकडाउन में जाते हुए सुना है? भारत के साथ फिलहाल ऐसा ही हो रहा है. भारत के तीन पड़ोसी देशों चीन, पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत के रिश्ते लॉकडाउन में चले गए हैं. ये सब तब हो रहा है जब भारत में कोरोना वायरस की चुनौती हर दिन बढ़ती जा रही है. संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के देशों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गया है. लेकिन भारत के लिए सिर्फ कोरोना वायरस ही चुनौती नहीं है बल्कि तीन अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान, चीन और नेपाल से निपटना भी भारत के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. 

पहले आप एक नक्शे के जरिए ये समझिए कि भारत इस समय अपने पड़ोसियों के साथ कहां-कहां उलझा है. लद्दाख में भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब तक पूरी तरह से नहीं सुलझा है. पाकिस्तान कश्मीर के कई इलाकों पर लगातार गोलीबारी कर रहा है. और अब नेपाल के साथ भी भारत के रिश्तों में दरार बढ़ रही है. नेपाल और बिहार के बॉर्डर पर नेपाल की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स द्वारा भारत के एक नागरिक की हत्या कर दी गई है. जबकि भारत के चार नागरिक इसमें घायल भी हुए हैं. कहा जा रहा है कि नेपाल की पुलिस भारत के एक नागरिक को अपने साथ भी ले गई है. 

नक्शे पर भारत की चुनौतियां समझने के बाद अब आप कुछ तस्वीरें देखिए. ये तस्वीरें कश्मीर के बारामूला की हैं. जहां पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के चार गांवों पर गोलीबारी की है. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारत की सेना ने भी दिया और कहा जा रहा है कि इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. 

दूसरी तस्वीर नेपाल की पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा चलाई गई गोली से घायल हुए भारतीय नागरिक की है. इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि भारत सीमाओं पर एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. 

आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले नेपाल के साथ उत्तराखंड के कुछ इलाकों को लेकर भी भारत का विवाद हुआ था. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लिपुलेख पास के करीब भारत द्वारा बनाई गई एक सड़क पर नेपाल ने ऐतराज़ जताया था. नेपाल ने इस इलाके के पास लिपुलेख, लिंपिया- धुरा और कालापानी इलाकों को अपना हिस्सा बताया था और इन इलाकों को अपने राजनैतिक नक्शे में भी शामिल कर लिया था. 

ऐसी संभावना है कि कल नेपाल की संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा और इस सत्र में नेपाल के सांसदों द्वारा इस नए नक्शे को मान्यता दी जा सकती है. 

देखें DNA- 

उधर लद्दाख के कुछ इलाकों से चीन की सेना पीछे जरूर हटी है. लेकिन चीन ने अभी इन इलाकों पर अपना दावा नहीं छोड़ा है. पाकिस्तान हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है इसलिए वो सीमा पर भारत के खिलाफ इस तरह की हरकतें करता रहता है. 

हालांकि अब चीन पाकिस्तान को भारत के खिलाफ और अधिक आक्रमक हो जाने के लिए उकसा रहा है और नेपाल के साथ भारत के रिश्तों में आई दरार भी चीन की ही सोची-समझी चाल है. नेपाल में इस समय कम्यूनिस्ट सरकार का शासन है और चीन इसका फायदा उठाकर नेपाल को भारत के खिलाफ करना चाहता है. यानी हो सकता है कि चीन ने भारत के साथ सीमा पर जो नरमी दिखाई है वो सिर्फ उसका एक दिखावा हो और अब वो पाकिस्तान और नेपाल के जरिए भारत को परेशानी में डालना चाहता है. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100