Wednesday, February 5, 2025
HomeThe Worlddna analysis LG mobile business shut down First Major Smartphone brand withdraw...

dna analysis LG mobile business shut down First Major Smartphone brand withdraw from Market due to heavy losses | LG ने बंद किया मोबाइल फोन का करोबार, क्या इन बदलावों से बिजनेस को बचा सकती थी कंपनी?

नई दिल्ली:  आज हम आपको इलेक्ट्रॉनिक्स  कंपनी LG के फेल होने की कहानी के बारे में बताना चाहते हैं. कहते हैं कि परिवर्तन के अलावा दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है. घड़ी की सुई भी हर दिन के साथ खुद को रीसेट करती है, लेकिन LG ऐसा नहीं कर पाई और अब कंपनी ने मोबाइल फोन के कारोबार को बंद करने का ऐलान कर दिया है. सोचिए, एक समय में जो कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बनाती थी, उसने अब इस कारोबार से खुद को लॉग आउट कर लिया है. 

आज इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद ये है कि आप बदलाव के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलें क्योंकि, बदलाव ही वो एक ऐसा नियम है, जिसे तोड़कर, जिसका उल्लंघन करके आप बच नहीं सकते और इसकी कीमत आपको चुकानी ही पड़ती है. इसे आज आप LG की गलतियों से भी सीख सकते हैं.

टच स्क्रीन और ऐसे कई फीचर देने वाली पहली कंपनी 

आज से 8 वर्ष पहले जब मोबाइल फोन के बाजार में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे थे, तब LG इस क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में से एक थी. वर्ष 2013 में LG मोबाइल फोन बनाने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी थी और भारत के बाजार पर भी इसकी काफी मजबूत पकड़ थी. आपमें से से बहुत कम लोगों को पता होगा कि जब स्मार्टफोन लॉन्च हुए, तब LG ही वो पहली कंपनी थी, जिसने मोबाइल फोन में टच स्क्रीन और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर हमें दिया.

आज एपल स्मार्टफोन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है और एपल के फोन की खासियत है उसके स्टेनलेस स्टील फ्रेम्स. लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि LG ने वर्ष 2015 में ही स्टेनलेस स्टील फ्रेम्स वाले स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिए थे. 

इसके अलावा LG ने ही पहली बार मोबाइल फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा लॉन्च किए और टच स्क्रीन वाले फोन में जूम इन और जूम आउट का फीचर भी सबसे पहले LG ने ही दुनिया को दिया. जब तक LG कुछ नया करती रही, तब तक LG कंपनी बढ़ती चली गई, लेकिन वर्ष 2016 के बाद चुनौतियों ने LG को बदलाव की कसौटी पर परखना शुरू किया.

LG के सामने सवाल बनकर खड़ा था बदलाव 

ये वो दौर था जब बाजार में कई तरह के नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हुए और Apple, Samsung, Vivo और One Plus जैसी कई कंपनियों ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया. LG के सामने बदलाव सवाल बनकर खड़ा था. कंपनी ने अपनी रणनीति में कुछ परिवर्तन किया. बाउंस बैक की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रही और उसके फेल होने की वजह थी समय के साथ बड़े बदलाव नहीं करना और घड़ी की तरह खुद को रीसेट नहीं करना.

मोबाइल फोन के बाजार में प्रतिद्वंद्वी कंपनी से टक्कर मिलने के बाद LG कंपनी उस ढलान पर जाकर खड़ी हो गई, जहां से उसका नीचे आना निश्चित था. पिछले 6 वर्षों में कंपनी को इस बिजनेस में 4.5 बिलियन डॉलर यानी 32 हजार 850 करोड़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और भारत में भी LG ने अपनी पहचान खो दी.

भारतीय मोबाइल फोन बाजार में हिस्सेदारी

वर्ष 2020 में भारत में लगभग 14 करोड़ 50 लाख स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जिनमें LG के स्मार्टफोन सिर्फ 4 लाख 35 हजार ही थे. यानी भारतीय मोबाइल फोन बाजार में उसकी हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 0.3 प्रतिशत रह गई. LG कंपनी को नुकसान हुआ तो उसकी जगह दक्षिण कोरिया की ही दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने ले ली.

सैमसंग ने जहां पिछले वर्ष 25 करोड़ 60 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की तो LG कंपनी सिर्फ 23 लाख ही फोन बेच पाई. इस आंकड़े से ही आप समझ सकते हैं कि LG कंपनी कैसे शिखर से सिफर तक पहुंच गई. कहते हैं कि डूबते जहाज पर कोई पैसे नहीं लगाना चाहता और जब LG ने भी अपने मोबाइल फोन के बिजनेस को काफी बेचने की कोशिश की तो उसे कोई खरीदार नहीं मिला.

वैश्विक बाजार में बड़े प्लेयर की भूमिका में कंपनी 

हालांकि LG का चैप्टर यहीं समाप्त नहीं होता. वैश्विक बाजार में LG अब भी एक बड़े प्लेयर की भूमिका में है. आज भी LG टेलीविजन की बिक्री के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो सिर्फ मोबाइल फोन के कारोबार को बंद कर रही है क्योंकि, वो कंज्यूमर अप्लायंसेज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोट्स के बिजनेस पर ध्यान देना चाहती है.

बदलाव क्यों जरूरी 

हम यहां आपको एक दिलचस्प बात ये भी बताना चाहते हैं कि जब वर्ष 2007 में एपल कंपनी का पहला मोबाइल फोन बाजार में बिक्री के लिए गया था, तब पूरी दुनिया में मोबाइल फोन बनाने वाली 5 बड़ी कंपनियां थी.

पहले नंबर पर जो कंपनी थी वो थी- नोकिया, फिर मोटोरोला, सैमसंग, सोनी और LG. आज इनमें से सिर्फ सैमसंग कंपनी ही बची है, जिससे पता चलता है कि अगर समय के साथ बदलाव और रीफ्रेश का बटन नहीं दबाया जाए तो सफलता, असफलता का रूप ले लेती है और आज हम आपसे एक बात ये भी कहना चाहते हैं कि जो बदलते नहीं हैं, अक्सर उन्हें भुला दिया जाता है.

इसे आप कुछ उदाहरणों से भी समझ सकते हैं-

-आपको याद होगा आज से एक दशक पहले मेल वाले संवाद के लिए दुनिया याहू पर निर्भर थी, लेकिन याहू ने समय के साथ खुद को नहीं बदला और उसकी जगह जीमेल ने ले ली. इसी तरह ऑरकुट के साथ हुआ, जो फेसबुक की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म था, लेकिन ऑरकुट की फंक्शनिंग में कई खामियों और दूसरे कारणों की वजह से लोग फेसबुक पर शिफ्ट हो गए और आज दुनियाभर में फेसबुक के 260 करोड़ मंथली यूजर्स हैं.

-90 के दशक में अमेरिका की एक कंपनी ब्लॉकबस्टर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थी. ये कंपनी फिल्मों और गेम्स की वीडियो कैसेट किराए पर देती थी. वर्ष 2000 में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने 50 मिलियन डॉलर यानी 365 करोड़ रुपये में खुद को ब्लॉकबस्टर को बेचने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन ब्लॉकबस्टर ने इसे ठुकरा दिया और इसके 10 साल बाद ये कंपनी दिवालिया घोषित हो गई, जबकि नेटफ्लिक्स ने बदलाव की डोर को नहीं छोड़ा और आज दुनियाभर में उसके लगभग 20 करोड़ यूजर्स हैं. 

-इसी तरह वर्ष 1888 में दुनिया में पहले कैमरे का निर्माण करने वाली कोडेक कंपनी भी समय के साथ खुद को बदल नहीं पाई और कैमरा बेचने के मामले में दुनिया की कई कंपनियों से पिछड़ गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि डिजिटल कैमरे का निर्माण कोडेक ने वर्ष 1975 में ही कर लिया था, लेकिन खुद कोडेक, डिजिटल फोटोग्राफी की ताकत को नहीं पहचान पाई और 2012 में ये कंपनी दिवालिया हो गई.

-अमेरिका के ऑटोमोबाइल में क्रांति लाने वाले हेनरी फोर्ड ने एक बार कहा था कि If I had asked the public what they wanted, they would have said a faster horse यानी हेनरी फोर्ड कहते थे कि अगर मैं लोगों से पूछता कि उन्हें क्या चाहिए, तो वो कहते कि उन्हें एक तेज घोड़ा चाहिए, जो परिवर्तन को समझता है. यानी परिवर्तन का चक्का ही जीवन को निरंतर सही दिशा में ले जा सकता है क्योंकि, जो बदलते नहीं हैं, वो अक्सर भुला दिए जाते हैं. 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k