भोपाल। क्या दिग्गी राजा दंगा (Digvijay Singh Controversial Speech) भड़काना चाहते हैं? हम यह सवाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रविवार को दिग्विजय सिंह ने दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर (Kundelpur Jain Teerth) को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीधे-सीधे बजरंग दल पर आरोप लगाया। दिग्गी के ट्वीट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी कुंडलपुर पहुंचे तो स्थिति सामान्य थी। कहीं भी ऐसी कोई बात दिखाई नहीं दी, जो ट्वीट में लिखी गई थी। देर शाम हिन्दूवादी संगठनों ने जैन समाज के जिम्मेदारों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर ये बताया कि बजरंगदल या किसी भी हिन्दू संगठन के लोगों ने कुंडलपुर में ऐसा कुछ नहीं किया और न ही जैन समाज और हिन्दू धर्म के लोगों के बीच कोई विवाद है।
प्रशासन ने ट्वीट कर दिग्गी के ट्वीट का खंडन किया गया। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि दिग्विजय कहीं कमलनाथ के इशारे पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं? अगर ऐसा नहीं है तो कमलनाथ इस मामले में दिग्गी पर एक्शन लें। पिछले हफ्ते ही भोपाल में दिग्गी ने आरएसएस, बीजेपी पर प्रदेश में नूंह जैसे दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया था..और अब खुद माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी दिग्गी खरगोन दंगे के वक्त बिहार की मस्जिद का चित्र साझा कर दंगे भड़काने का प्रयास कर चुके हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि चुनाव की दहलीज पर शांति के टापू मध्यप्रदेश में क्या दंगे भड़काना चाहते हैं दिग्गी।