हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा- आज अब तक 17 नए कोरोना मरीज मिले, AIIMS ने जारी की 34 की लिस्ट
रायपुर। एम्स द्वारा कोरोना जांच के लिए नए सैम्पल न लेने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ में नए कोरोना मरीजों की संख्या आश्चर्यजनक रुप से गिर गई है। कोविड-19 रिपोर्ट में आज अब तक 17 नए मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। मंगलवार को भी दो बार में 43 मरीज मिले थे, जो सोमवार की तुलना में आधे से भी कम हैं।
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 129 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तब टेस्ट सैम्पल की पेंडेंसी 4721 थी। लेकिन मंगलवार को नए मरीज के साथ लंबित सैम्पल भी घट गए। मंगलवार को पहले 14 और देर रात 29 मरीज मिलने की जानकारी दी गई। लेकिन जांच जारी वाले सैम्पल की संख्या 1936 रह गई। बुधवार की रिपोर्ट में 1267 जांच जारी होने की बात कही गई है।
कोरोना बुलेटिन जारी करने की स्थिति को देखते हुए संभावना है कि रात तक नए मरीजों की संख्या और बढ़े।
एम्स में आज 34 टेस्ट पॉजिटिव आए
एम्स रायपुर ने आज ट्वीट कर बताया कि VRD लैब में आज 34 कोविड पॉजिटिव मिले हैं। देखें लिस्ट