Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsईद पर कुर्बानी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया में न डालें, नमाज सड़कों...

ईद पर कुर्बानी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया में न डालें, नमाज सड़कों पर न पढ़ें

भोपाल। कल पूरे देश में ईद-अल-अज़हा (eid ul adha 2023) यानि क़ुरबानी की ईद बकरीद मनाई जाएगी। बकरीद में आमतौर पर बकरा व अन्य जीवों की कुर्बानी दी जाती है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के वक्फ बोर्ड ने सलाह यानि एडवायजरी जारी की है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर खान ने एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि ईद के दिन कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर न डाला जाये। वक्फ बोर्ड ने समझाइश दी है कि नमाज ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में पढ़ें, कोई भी सड़क में न पढ़ें। गौरतलब है कि बोर्ड के अंतर्गत प्रदेशभर में मस्जिदें, कब्रिस्तान, दरगाहें-मजारात, ईदगाह, कर्बला एवं मदरसा-स्कूल आदि के रूप में करीब 15 हजार वक्फ संपत्तियां पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member