Wednesday, March 12, 2025
HomeUncategorizeddo not wear this in monsoon: बारिश के मौसम में न करें...

do not wear this in monsoon: बारिश के मौसम में न करें इन 5 कपड़ों को पहनने की भूल, आप ही के लिए बन जाएंगे ये मुसीबत – do not wear these fabrics in monsoon season

हर मौसम के लिए अलग-अलग फैब्रिक को बेस्ट माना जाता है। इसी तरह ऐसे कपड़े भी होते हैं, जिन्हें मौसम के मुताबिक, बैड चॉइस भी माना जाता है। मॉनसून सीजन पर भी यह अप्लाई होता है, जिससे कुछ कपड़े इस मौसम के लिए बुरी चॉइस माने जाते हैं।

Edited By Akshara Upadhyay | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

मॉनसून में सबसे ज्यादा टेंशन अगर लोगों को होती है, तो वह ये कि कपड़े कैसे सूखेंगे और जूते गिले हो गए, तो वे क्या करेंगे? कम ही लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि वह इस वेदर में कैसे कपड़े पहनकर जा रहे हैं। इससे भीग जाने की स्थिति आने पर उनके लिए उनके ही पहने कपड़े मुसीबत जैसे बन जाते हैं। ऐसा आपके साथ न हो, इसलिए हम बात रहे हैं उन कपड़ों के बारे में जिन्हें आपको बारिश के मौसम में पहनना अवॉइड करना चाहिए।

डेनिम जींस

जींस को सबसे ज्यादा कंफर्टेबल कपड़ों में शुमार किया जाता है। यही वजह है कि मौसम चाहे जो भी हो, लेकिन लोग इसे जरूर पहनते हैं। हालांकि, बारिश के लिहाज से प्योर डेनिम की जींस मुसीबत बन सकती है। दरअसल, डेनिम अपने आप में काफी वजनदार होता है। ऐसे में अगर आप भीग जाएं, तो पानी के कारण इसका वजन और बढ़ जाता है, जो आपको अनकंफर्टेबल कर देगा। इसकी जगह ऐसी जींस पहनें जिसमें कोई दूसरा फैब्रिक मिक्स हो, जो उसे लाइट वेट बनाता हो।

NBT

लेदर

ये तो सभी जानते हैं कि लेदर पर अगर पानी पड़ जाए, तो उसे खराब होने में देर नहीं लगती। इसलिए चाहे लेदर का बेल्ट हो या फिर किसी टॉप पर उसके पैच लगे हों, उन्हें बारिश में पहनना अवॉइड करें। इनफैक्ट आप लेदर वॉच और फुटवेअर को पहनना भी अवॉइड ही करें तो बेहतर रहेगा।

NBT

कपड़ों को जल्दी सुखाने के 4 आसान तरीके, वॉशिंग मशीन ड्रायर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत



सिल्क


सिल्क यूं तो खूबसूरत और लाइट वेट फैब्रिक होता है, लेकिन अगर उस पर पानी की बूंद पड़ जाए, तो उस पर निशान बन जाने का खतरा रहता है। इससे छुटकारा पाने के लिए उसे जल्द से जल्द पानी में भिगाना पड़ता है, ताकि किसी एक जगह स्पॉट न बने या फिर स्टीम या प्रेस करके हिस्से को सुखाना पड़ता है। अब जाहिर सी बात है कि अगर आप बाहर हुईं तो ये दोनों ही चीजें आपके लिए करना संभव नहीं हो सकेगा, इसलिए बेहतर है कि सिल्क को बारिश के सीजन में पहनना अवॉइड करें।

NBT

वेलवेट

वेलवेट इस साल फैशन ट्रेंड में छाया हुआ है। हालांकि, मॉनसून के लिहाज से इसे पहनना सही नहीं है। अगर आप इसकी पैंट या जैकेट या फिर ड्रेस पहनी हैं और अचानक बारिश होने के कारण आप भीग गईं, तो आपके लिए इस कपड़े को पहनकर चलने तक में परेशानी होने लगेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह कपड़ा पानी को काफी सोखता है।

Web Title do not wear these fabrics in monsoon season(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

रेकमेंडेड खबरें


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k