Thursday, September 19, 2024
HomeThe WorldDonald Trump criticises China over coronavirus| कोरोना वायरस चीन की तरफ से...

Donald Trump criticises China over coronavirus| कोरोना वायरस चीन की तरफ से दुनिया को ‘बेहद खराब गिफ्ट’ है: डोनाल्‍ड ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस चीन की तरफ से शेष दुनिया को दिया गया ‘बहुत ही खराब उपहार’ है. अमेरिका में कोविड-19 के कारण एक लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘चीन की तरफ से पूरी दुनिया को कोरोना वायरस एक बहुत ही खराब ‘उपहार’ है. यह ठीक नहीं है.’  उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण मौत का आंकड़ा अब एक लाख से अधिक हो गया है.’

अमेरिका में बुधवार तक कोरोना वायरस के कारण एक लाख लोगों की मौत हो गई जो दुनिया में सर्वाधिक है. राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिन लोगों की मौत हो गई उनके परिजन और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है और इन महान लोगों से मुझे प्यार था. भगवान आपके साथ हैं.’ 

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने खबर दी कि कोरियाई युद्ध (1950-53) के बाद अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं उनमें अमेरिकी सैनिकों की मौत से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इसने कहा कि 1968 की महामारी में लोगों के मरने की संख्या के बराबर यह संख्या है और उससे एक दशक पहले एक अन्य महामारी में एक लाख 16 हजार लोगों के मारे जाने के करीब यह आंकड़ा पहुंचता जा रहा है.

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से तीन लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 56 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं.

(इनपुट: एजेंसी भाषा)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member