उमरिया – जिले के चंदिया थाना अन्तर्गत ग्राम घोघरी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दहेज की चाह में एक सात माह की गर्भवती नवविवाहिता को खौफनाक तरीके से उसके ससुराल वालों ने हत्या कर घर के ही आंगन में जला दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया उसके पति, सास, ससुर, ननद और नन्दोई ने। नवविवाहिता का बुरी तरह जला हुआ शव घर के आंगन से बरामद हुआ है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना, हत्या का मुकदमा पंजीबद्ध किया है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने शव का परीक्षण किया।
एसपी निवेदिता नायडू ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए एसडीओपी को विवेचना के संबंध में दिशा। निर्देश दिए हैं। इस वारदात के बारे में मृतका शालिनी गौतम के चाचा रामभजन तिवारी निवासी ग्राम उबरा जिला कटनी ने बताया कि दो भईया दो एक बहन थी शालिनी और जैसे ही इस घटना की सूचना उन्हें दोपहर में 3.27 बजे फोन पर मिली तो परिजन अवाक रह गए। उनने इस घटना की सूचना मृतका के ससुराल पहुंचने के पहले पुलिस को दी गई क्योंकि सुसराल पक्ष पर पहले से ही संदेह हो गया था शाम को ग्राम घोघरी पहुंचकर देखा तो मृतिका के हाथ पैर अकड़े हुए थे। पूरा शरीर आग में बुरी तरह झुलस गया था। घर के समीप ही गैलन रखा हुआ था। शव देखते ही मृतका के परिजन शोक संतृप्त हो गए।
वहीं मृतिका शालिनी के चाचा ने बताया कि इसका विवाह 19 नवम्बर 2021 को चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम घोघरी निवासी राम किशोर गौतम के पुत्र श्रीकांत गौतम से हुआ था, शालिनी के पिता नही थे हम सब लोगों ने विवाह किया था विवाह के कुछ दिन बाद से ही और पैसे की मांग करने लगे थे हम भरसक प्रयत्न कर उनको पैसे देते रहे कुछ माह पहले दामाद श्रीकांत हमारी भतीजी को मारपीट कर बेहोशी की हालत में नर्मदा एक्सप्रेस में बैठा कर भाग गया था तो उसको इंदौर जीआरपी बेहोशी की हालत में पाई तब घर सूचना दी और हम लोग लेकर आये थे। तबसे मायके में ही रही लेकिन फिर समधी समझौता कर अपने घर ले आये और फिर दामाद बुलेट की मांग किया तब मई माह में 2 लाख रुपये दिए थे। उसके बाद भी भतीजी के ससुर राम किशोर गौतम, सास निर्मला गौतम, पति श्रीकांत गौतम, ननद रजनी और नन्दोई खेमराज ने मिल कर गला दबा कर हत्या करके जला दिए हैं। हमारी शासन – प्रशासन से मांग है हमको न्याय मिले और उनको सख्त सजा दी जाय और उनका घर गिराया जाय।
वहीं इस मामले में उमरिया एस पी निवेदिता नायडू ने बताया कि दहेज हत्या कांड हुआ है शालिनी गौतम का वो 6 से 7 माह की गर्भवती थीं, उनका जला हुआ शव घर से बरामद हुआ है इसी संबंध में पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है, गहनता से पुलिस जांच कर रही है, इसमें 5 आरोपी हैं, उसमें मृतिका के सास, ससुर, ननद, नन्दोई और पति आरोपी हैं। जिसमे चंदिया थाने में धारा 103(1), 80, 85 बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।गौरतलब है एक तरफ सरकार जोरशोर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है दूसरी तरफ दहेज लोभी खुले आम हत्या कर रहे हैं, ऐसे नर पिचाशों को तो फांसी की सजा होनी चाहिये ताकि दूसरे लोग भो सबक ले सकें।