बागेश्वर धाम पहुंचे भारत देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉक्टर कुमार विश्वास बागेश्वर धाम महाराज और डॉक्टर कुमार विश्वास एक साथ दोनों लोग पहुंचे हेलीकॉप्टर के माध्यम से से बागेश्वर धाम पहुंचे सर्व प्रथम राम दरबार में श्री सीताराम सरकार हनुमान जी बालाजी महाराज के दर्शन किए दादा गुरु जी के दर्शन किए बागेश्वर बालाजी मंदिर में बालाजी भगवान के दर्शन किए हनुमान चालीसा का पाठ किया ,बागेश्वर सरकार और दादा गुरु जी की आरती कि गुरु जी ने कुमार विश्वास के गले में श्री राम भगवान के नाम की माला पहनाकर के स्वागत किया वहीं से मंदिर परिसर में ऊपर से खड़े होकर के पूरे आश्रम का दृश्य दिखाए इस दौरान गुरु जी ने बालाजी मंदिर परिसर में डॉक्टर कुमार विश्वास जी के साथ चाय भी पी और मंदिर के इतिहास के बारे में चर्चा हुई कुमार विश्वास को इतिहास सहित पीढ़ी दर पीढ़ी चल आ रहे दरबार के बारे में भी जानकारी दी,मंगलवार आज शाम 4 बजे से 6:00 बजे तक बागेश्वर धाम पर डॉक्टर कुमार विश्वास के द्वारा अपने अपने राम का आयोजन किया जाएगा जिसकी लेकर भी तैयारियां की गई है।