Saturday, December 21, 2024
HomeBreaking Newsभोपाल में पकड़ाई ड्रग फेक्ट्री का मामला,गुजरात एटीएस ने एक आरोपी को...

भोपाल में पकड़ाई ड्रग फेक्ट्री का मामला,गुजरात एटीएस ने एक आरोपी को मन्दसौर से किया गिरफ्तार।

भोपाल में अवैध ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ने और 1800 करोड रुपए से ज्यादा की अवैध ड्रग्स पकड़ने के मामले में मंदसौर पुलिस ने मन्दसौर जिले के मालिया खेरखेड़ा गांव के तस्कर हरीश आंजना को गिरफ्तार कर गुजरात एटीएस को सौंप दिया है । मंदसौर में एसपी अभिषेक आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में जो ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी गई थी उसमें हरीश आंजना की भी भूमिका सामने आई थी । रविवार रात गुजरात एटीएस टीम ने मन्दसौर पुलिस की मदद से माल्या खेरखेड़ा गांव से हरीश आंजना को गिरफ्तार किया ।

एसपी के अनुसार पुछताछ के दौरान हरीश अंजना ने काकबुल किया है कि एमडीएम ड्रग बनाने में उपयोग आने वाला केमिकल गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते हरीश ही सप्लाय करता था। हरीश अंजना ने एटीएस को यह भी बताया की मन्दसौर के प्रेम पाटीदार से भी उसने ड्रग्स की सप्लाई ली थी। इसके अलावा राजस्थान के अन्य तस्करों के भी मामले से जुड़े हुए सामने आए है । बहरहाल मन्दसौर पुलिस ने हरीश अंजना को गुजरात एटीएस को सौंप दिया है । हरीश आंजना के खिलाफ क्राइम हिस्ट्री में 4 मामले सामने आए है जिनमे दो केस मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े है । हरीश प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का करीबी माना जाता है ।अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उसने देवड़ा के साथ कई फोटो शेयर की है।

बाइट – अभिषेक आनन्द एसपी मन्दसौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100