आगर मालवा जिले में अत्यधिक वर्षा को देखते हुए कलेक्टर द्वारा समस्त पुल-पुलिया एवं रपटो पर संबंधित विभागों को बेरिकेट तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त एसडीएम, तहसीलदार नायब तहसीलदारों को ऐसे स्थानों पर कोटवारों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निरंतर हो रही बारिश से मकान गिरने तथा आकाशीय बिजली गिरने से हानि हो सकती है, कलेक्टर ने ऐसी स्थिति में समस्त सीईओ जनपद एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को भी मेनपावर एवं संसाधन सहित सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया है। जिले में अत्यधिक बारिश से किसी तरह की धन-जन हानि नहीं हुई है, परंतु एहतियात के तौर कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में हो रही लगातार बारिश से कुंडलिया डैम के दो गेट खोले गए हैं, जिला प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों के गांवों एवं बैक वॉटर से प्रभावित होने वाले स्थानों पर अलर्ट जारी किया गया है। कुंडलिया परियोजना से आकस्मिक जल निकासी के दौरान प्रभावित होने वाले ग्राम में कोटडी, गोठड़ा, ताखला, पायली, माणा, मोकमपुरा, बजाना रिछरिया, छोटी सोयत अमानपुर, धूलियाखेड़ी, बिकपुरा, कमरियाखेड़ी रावली, खेरिया आदि गांव के मार्ग प्रभावित होते है। उक्त गांव के ग्रामीण जनों से आग्रह है कि पूरी एहतियात बरतें, कुंडालिया डैम बहाव क्षेत्र से दूरी बनाकर रखें।