कार्यपालन अभियंता एमपीईबी छतरपुर ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि छतरपुर शहर वितरण केंद्र अंतर्गत वितरण परिणामित्रों एवं 11 के.व्ही.के फीडरो की लाइनों के प्री मानसून मेंटिनेंस किए जाने के लिए विद्युत प्रवाह प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा। 11 के.व्ही. फीडर जिसमें गल्ला मंडी के प्रभावित क्षेत्रों में 10 अप्रैल को, औद्योगिक में 11 अप्रैल, बस स्टैंड में 12 अप्रैल, बाजार, बस स्टैंड, ईशानगर, इमरजेंसी, एआईआर, गल्लामंडी में 13 अप्रैल को, बगौता में 14 अप्रैल को, महर्षि फीडर में 16 अप्रैल को, सीताराम फीडर में 17 अप्रैल को, बस स्टैंड में 18 अप्रैल को, पेप्टेक, गल्लामंडी में 19 अप्रैल को, पन्ना नाका में 20 अप्रैल को, पीतांबरा फीडर में 21 अप्रैल को, छत्रसाल नगर में 22 अप्रैल को, बजरंग नगर में 23 अप्रैल को, बस स्टैंड में 24 अप्रैल को, बाजार फीडर में 25 अप्रैल को, गल्ला मंडी फीडर में 26 अप्रैल को, इमरजेंसी फीडर में 27 अप्रैल को, एआईआर फीडर में 28 अप्रैल को इन फीडरों के प्रभावित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।आवश्यकता अनुसार उक्त कार्य की समय अवधि घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 1912 एवं स्थानीय मो.नं 7682245566, 7682245567 पर डायल कर सकते हैं।
प्री एम मानसून के कारण 11 के.व्ही. फीडरों के मेंटिनेंस के कारण विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध रहेगा।
